May 8, 2024

अटल श्रीवास्तव ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत एवं वन मंत्री मोहम्मद अकबर से की सौजन्य मुलाकात


रायपुर प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने अपने नियुक्ति एवं पदभार के पश्चात् विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत एवं वनमंत्री मोहम्मद अकबर से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान अटल श्रीवास्तव ने दोनों नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया कि उनकी नियुक्ति में आशीर्वाद प्रदान किया और आगे भी छत्तीसगढ़ में पर्यटन एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए दोनों का सहयोग मिलता रहेगा।


विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत ने अटल श्रीवास्तव की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग को इस नियुक्ति से बहुत उम्मीदें है, डॉ.चरणदास महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पर्यटकों के लिए पर्यटन की अपार संभावना है, उस पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है, जांजगीर, कोरबा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही और सरगुजा का उल्लेख करते हुए कहा कि सतरेंगा, राजमेढ़गढ़, मैनपाट आदि स्थानों के अलावा भी रतनपुर मां महामाया, चैतुरगढ़ आदि स्थानों के आसपास भी पर्यटन स्थल विकसित किये जा सकते हैं, खूंटाघाट को लेकर भी योजनायें बनाई जा सकती है, उन्होंने अटल श्रीवास्तव से कहा कि इस क्षेत्र में विकास हेतु जो भी आवश्यकता होगी, मैं सलाह के साथ-साथ पूर्ण सहयोग करूंगा।

वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने राजनांदगांव, कवर्धा, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, बिलासपुर सहित अन्य जगहों का उल्लेख करते हुए कहा कि पर्यटन एवं पर्यटकों के विकास हेतु वन मंत्रालय पर्यटन विभाग के साथ रहेगा, उन्होंने राजमेढ़गढ़ , भोरमदेव और अचानकमार को लेकर लंबी चर्चा की। मो.अकबर ने चर्चा में कहा कि अचानकमार को राष्ट्रीय उद्यान कान्हा पार्क के दर्ज पर विकासित करेंगे। वहीं राजमेढ़गढ़ में वन विभाग पर्यटन के दृष्टिकोण से सारी सुविधायें उपलब्ध करायेगा, जिससे पर्यटक वहां रूक सके।

पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने वनमंत्री मोहम्मद अकबर को बताया कि राजमेढ़गढ़ को सड़क और भवन की सुविधा देकर अमरकंटक के बराबर लाया जा सकता है और आसपास के पहाड़, जंगल की वादियों को देखने और रहने हेतु पर्यटक आने लगेंगे, वहीं अचानकमार को लेकर अटल श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय उद्यान कान्हा पार्क के मुकाबले का होगा, बाघ संरक्षण कर बाघों की संख्या बढ़ा दी जायेगी, कुकदूर की ओर नया गेट खोला जायेगा, टाईगर रिजर्व जंगल पर्यटकों को आकर्षित करेगा। मो.अकबर ने कहा कि पर्यटन मंडल की ओर से योजनाबद्ध विकास एवं स्टीमेट बनाकर मुझे दें, वन मंत्रालय किसी भी प्रकार का विलंब नहीं करेगा। कवर्धा, राजनांदगांव, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला सहित पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में पर्यटन की अपार संभावना है।

डॉ.चरणदास महंत एवं मो.अकबर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर राम वन पथ गमन योजना पर अटल श्रीवास्तव को काम करते हुए कहा, ताकि पूरे देश में संदेश जाये कि छत्तीसगढ़ अपने धार्मिक स्थलों को और राम के ननिहाल के रूप में स्थापित कर सके।
अटल श्रीवास्तव के साथ प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, प्रदेश सचिव आशीष सिंह ठाकुर, जिला सहकारी बैंेक अध्यक्ष प्रमोद नायक, लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह, बिल्हा प्रत्याशी राजेन्द्र शुक्ला, प्रदेश सचिव महेश दुबे, रायगढ़ के जगदीश मेहर एवं हरेराम तिवारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post स्मिता पांडे बनीं विप्र परशुराम शक्ति महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष
Next post हत्या करने वाले 7 आरोपियों को आजीवन कारावास और जुर्माना
error: Content is protected !!