May 4, 2024

उत्तरप्रदेश से पहुंची भारत यात्रा का अटल श्रीवास्तव ने अपने निवास पर स्वागत किया एवं सौजन्य भेंट की


बिलासपुर. भारत यात्रा के दौरान ग़ाज़ीपुर उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ के लिये तीन दिवसीय प्रवास के लिये समाजसेवी सिद्धार्थ राय बिलासपुर पहुँचे । यहाँ पहुँचने पर राज्य पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव के अपने निवास बिलासपुर स्थित आवास पर भारत यात्रा के प्रमुख सिद्धार्थ राय एवं सदस्यों का स्वागत किया गया। सिद्धार्थ राय ने अटल श्रीवास्तव को यात्रा की जानकारी दी और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यात्रा का प्रमुख उद्देश्य भारत के लोगों को जानना और विभिन्न प्रांतों में वहां की सरकारों द्वारा असहाय एवं गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जमीनी हकीकत से परिचित होना है। अटल श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि जब जब भारत में इस तरह की यात्रा निकली है तब तब उसका एक सकारात्मक असर समाज में पड़ता है । एक-दूसरे प्रदेश की सांस्कृतिक एवं सामाजिक परिस्थितियों की जानकारी भी मिलती है। सिद्धार्थ राय ने वहां उपस्थित अटल श्रीवास्तव के साथ महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक को बताया कि उन्होंने अब तक 61 ज़िले की यात्रा पूरी कर ली है। इस यात्रा का उदेश्य लोगों से एक मुट्ठी अनाज एकत्रित करना है और उस एक मुट्ठी अनाज से गरीब असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध करवाना है । उत्तरप्रदेश के ग़ाज़ीपुर में प्रभु की रसोई संचालित की जा रही है जहाँ प्रतिदिन एकत्रित किये गये अनाज से सैकड़ों लोग भोजन बना बनाया प्राप्त कर रहे हैं । इस यात्रा के दौरान सिद्धार्थ युवाओं को स्वरोज़गार के लिए भी अलग अलग स्कूल – कॉलेज में भी पहुँच कर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं । सिद्धार्थ राय ने पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान , महापौर राम शरण यादव, सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक का सम्मान किया और भेंट स्वरूप मिट्टी के खिलौनों की टोकरी प्रदान की और सभी को उत्तरप्रदेश के गाजीपुर आने का निमंत्रण दिया। कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय के माध्यम से किया गया। अभय नारायण राय एवं देवेन्द्र सिंह बाटू, प्रशांत सिंह ने भारत यात्रा में शामिल सिद्धार्थ राय, अभिषेक, हिमांशु व हर्ष सिंह को स्मृति चिन्ह देकर अभिवादन किया । 16 अक्टूबर को भारत यात्रा के सदस्यों की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल से मुलाकात होनी थी, दिल्ली प्रवास के कारण उक्त मुलाकात नहीं हो सकी। सिद्धार्थ राय ने छत्तीसगढ़ में चल रही गोधन न्याय योजना और गोठान योजना की हकीकत जानी और तारीफ करते हुए कहा कि ग्रामीण रोजगार के लिए यह योजना मिल का पत्थर साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पत्थलगांव के मृतक परिवार को 50 लाख देकर मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाई : कांग्रेस
Next post उसना चावल नहीं लेने मोदी सरकार के तुगलकी फरमान पर मौन क्यों हैं रमन, धरम और भाजपा के 9 सांसद
error: Content is protected !!