May 5, 2024

भू – विस्थापित और ठेका श्रमिकों का टूल डाउन के एस के पावर प्लांट में वेतन भत्ते सुनिश्चित करने भा.म. सं. ने की मांग

बिलासपुर . आज महानदी मजदूर संघ द्वारा के एस के महानदी पावर कंपनी लिमिटेड नरियरा में भू विस्थापित एवम ठेका श्रमिको के विभिन्न मांगो को लेकर एक दिवसीय सांतिपूर्ण तरीके से टूल डाउन किया गया । बाद में लेबर इंस्पेक्टर के समझाइश देने के बाद की दिन बुधवार 5/04/2023 को प्लांट परिसर में त्रिपक्षीय वार्ता कराकर श्रमिको की सभी समस्याओं को निराकरण करने का आश्वासन दिया गया । लेबर इंस्पेक्टर और प्लांट प्रबंधन के आग्रह को महानदी मजदुर संघ के पदाधिकारीयों एवम सभी श्रमिको ने स्वीकार किया ।और यदि अगले मीटिंग में समस्या का निराकरण नहीं होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल करने की चेतावनी श्रमिको के द्वारा प्लांट प्रबंधन को दी गई है
आज के कार्यक्रम में महानदी मजदूर संघ के पदाधिकारीयों के साथ हजारों संख्या में भू विस्थापित एवम ठेका श्रमिक उपस्थित थे।उपरोक्त जानकारी देते हुए भारतीय मजदूर संघ (छ.ग.) के उपाध्यक्ष एवं महानदी मजदूर संघ के संगठन मंत्री श्री शंखध्वनि सिंह बनाफर ने कहा है कि पावर प्लांट के नाम पर क्षेत्र के भू विस्थापित और ठेका श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है, उन्हें सम्मानजनक वेतन समझौता, पदोन्नति, सामाजिक सुरक्षा देने के साथ साथ क्षेत्र के विकास का दायित्व प्लांट प्रबंधन का है। और इन मांगों के पूरा होने तक हमारा आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा और ऐसी स्थिति में औद्योगिक अशांति उत्पन्न होने की जिम्मेदारी प्लांट प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में 4 साल में बदल गयी स्कूलों की तस्वीर
Next post घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग करने वालों पर कार्रवाई
error: Content is protected !!