May 6, 2024

छत्तीसगढ़ में प्रशासन के विकेंद्रीकरण से भाजपा को हो रही है तकलीफ


रायपुर. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने 4 नये जिले मनेन्द्रगढ़, सक्ती सारंगढ़, बिलाईगढ़ और मानपुर मोहला चौकी बनाये हैं। इसके पहले गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को भी कांग्रेस सरकार ने ही जिले का दर्जा दिया गया था। छत्तीसगढ़ प्रशासन का विकेन्द्रीकरण हो रहा है। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिलें में जिला प्रशासन जनहित में पूरी तरह से काम कर रहा है। इसी से भाजपा को तकलीफ हो रही है। जनहित में इतने बड़े फैसले भाजपा नहीं कर पायी। इन जिलों को बनाने के महत्वपूर्ण फैसलें कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने किया है। भाजपा इसी की तिलमिलाहट में इसमें नुक्ताचीनी करने और गलतियां ढूंढने का काम कर रही है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि ये सारे जिले बनेंगे और अच्छे से काम भी करेंगे। कांग्रेस सरकार जनभावनाओं के अनुरूप काम कर रही है। भाजपा को इसकी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बड़ी-बड़ी संसदीय परंपराओं की दुहाई देने वाली भाजपा को चुनौती दी है कि यदि साहस हो तो भाजपा घटनाक्रम का पूरा वीडियो फुटेज जारी करें ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके। भाजपा को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि जब सदन की कार्यवाही बंद हो जाती है तो प्रसारण बंद हो जाता है ये एड़ीटेड वीडियो फुटेज भाजपा को कहां से मिला? जहां से ये दस सेकंड का वीडियो फुटेज मिला है वहीं से पूरा वीडियो फुटेज लेकर भाजपा को उसे जारी करने का नैतिक साहस दिखाना चाहिए। भाजपा अपने महिला विरोधी आचरण के लिये महिलाओं से और पूरे समाज से माफी मांगें। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ से दो बेटियों एक आदिवासी वर्ग से फूलोदेवी नेताम और पिछड़ा वर्ग की छाया वर्मा के विरूद्ध भाजपा ने पत्रकारवार्ता लेकर झूठे निराधार आरोप लगाये हैं। अभी छत्तीसगढ़ के लोग और मध्यप्रदेश के लोग भूले नहीं है कि सदन के अंदर जूता चलाने की संस्कृति को उसकी संसदीय परंपरा को भाजपा के पूर्ववर्ती जनसंघ के नेताओं ने ही अंजाम दिया था। उनके उस काले कारनामे को अभी लोग भूले नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मोहर्रम का सामान्य सार्वजनिक अवकाश अब 20 अगस्त को
Next post बौध्द संघ गुढियारी ने 75 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उल्लास के साथ मनाया
error: Content is protected !!