September 5, 2022
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अरुण साव ने नागरिकों की समस्याओं के लिए लगाया जनसमस्या निवारण शिविर
बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर ससंदीय क्षेत्र के सांसद अरुण साव आज अपने नेहरू चौक स्थित शासकीय आवास में आम जनता व कार्यकर्ताओं से मिलने के लिये दिन भर उपलब्ध रहे । श्री साव से मिलने आज दिन भर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता , पदाधिकारी पहुँचते रहे । श्री साव ने नागरिको की समस्याओं के निवारण के लिये अपने शासकीय आवास में जनसमस्या निवारण शिविर लगाकर नागरिको की विभिन्न समस्याओं का तत्काल निराकरण किया।श्री साव ने नागरिकों की बातों को गम्भीरता से सुनते हुए तत्काल सम्बंधित अधिकारियों से वार्तालाप करके समस्याओं का समाधान किया ।ततपश्चात शिक्षक दिवस पर सेंट जेवियर्स स्कूल द्वारा आयोजित शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम में व्यापार विहार पहुँचे ।