May 6, 2024

जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किए गए

बिलासपुर. रक्तदान के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाली संस्था स्पॉट डोनर ब्लड ग्रुप  वह सहयोगी संस्था सेवा एक नई पहल के सहयोग से ठंड के मौसम को देखते हुए जनहित में प्रदत्त कंबल का वितरण बिलासपुर से लगभग 65 किलोमीटर दूर कोटा के आगे आदिवासी बहुल क्षेत्र ग्राम केकराडीह के ग्रामीणों के बीच जाकर किया गयाl जरूरतमंद आदिवासियों को कंबल वितरण किए गए lशहर में तो कई सामाजिक संस्थाएं हैं जो. शहर के स्लम एरिया में ऐसे नेक कार्य करते हैं पर ऐसे बहुल आदिवासी गांवों में हर कोई नहीं पहुंच पाता है lवह ऐसे गांव को चुनाव करना ऐसे लोगों का पता लगाना वह  पहुंचकर उनके बीच में जरूरत का सामान वितरण करना यह बहुत कठिन कार्य है lपर हर कठिन कार्य को सरल बना देती है सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल जिसने सहयोगी के रुप में कार्य करके आज स्पॉट ब्लड डोनर ग्रुप के सहयोग से नेक कार्य कियाl  इस कार्य में  स्टॉप डोनर ग्रुप के अविनाश मोटवानी ,  राजेश खरे , संकल्प शुक्ला , राजा देवांगन , सौरव सोनी ,  पूनम अचंतानी तथा रेखा आहूजा व सतराम जेठमलानी का योगदान रहाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मोदी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना एवं फंड आवंटन में भेदभाव कर रही है
Next post दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं एसईसीएल के मध्य कोयला लदान बढ़ाने जोनल मुख्यालय में बैठक आयोजित की गई
error: Content is protected !!