May 8, 2024

वनांचल विकासखंड नगरी में बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ

नगरी -धमतरी. वनांचल  क्षेत्र स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी में 2 मार्च से बोर्ड परीक्षा का सुचारू संचालन प्रारम्भ हुआ | प्रथम दिवस 2 मार्च को कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा प्रारंभ हुई | कलेक्टर पी.एस.एल्मा के मार्गदर्शन में  जिला शिक्षा अधिकारी डा.रजनी नेल्सन के निर्देशानुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह द्वारा गठित किये गए ब्लॉक स्तरीय उड़नदस्ता दलों ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किये | बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश  सिंह के साथ निरीक्षण दल में शामिल व्याख्याता एल.बी. पुजारानी यादव,तिलेश्वरी अटल ने हायर सेकेंडरी स्कूल डोंगरडुला, राजपुर, घोटगाँव, गट्टासिल्ली, दुगली का निरीक्षण किये | इसी प्रकार सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेश्वरी ध्रुव  विकासखंड स्रोत समन्वयक बी.एम्.साहू, व्याख्याता एल.बी.किरण साहू, के दल ने हायर सेकेंडरी स्कूल सांकरा, बेलरगाँव, बिरगुड़ी का निरीक्षण किये | परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश  सिंह ने परीक्षा केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेकर बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू संचालन किये जाने के निर्देश दिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अर्पित बने एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव, शीर्ष नेताओं का जताया आभार
Next post 10 किशमिश में छिपा है सेहत का खजाना, दूर रहेगा बुढ़ापा
error: Content is protected !!