May 6, 2024

कैंसर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया ब्रह्मकुमारी बहनों के द्वारा

बिलासपुर. प्रजापिता  ब्रह्माकुमारी ओम शांति सरोवर उसलापुर में 75वीं आजादी के अमृत महोत्सव पर कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसका विषय था “देखभाल अंतराल को बंद करें” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  डॉक्टर बृजेश पटेल (मास्टर ऑफ सर्जन),  डॉक्टर सीमा जयसवाल (होम्योपैथिक डॉक्टर),  डॉ रश्मि बुधिया (गायनेकोलॉजिस्ट),  रेखा आहूजा बहन जी एवं सेवा केंद्र संचालिका  बीके छाया दीदी द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।

डॉक्टर बृजेश पटेल  (मास्टर ऑफ सर्जन) ने बताया कि कैंसर के शुरुआती दौर में उसका पता नहीं चलता क्योंकि उसमें लक्षण नहीं होता यही इसकी सबसे बड़ी समस्या है कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है जैसे महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर और बच्चेदानी के मुंह मे कैंसर सबसे कॉमन है पुरुषों में अलग होता है लंग कैंसर, प्रॉस्टेट कैंसर लेकिन सभी कैंसर के बढ़ने का एक ही तरीका होता है शरीर के कुछ सेल्स एक ही जगह पर  बढ़ने लगते हैं जिसे हम कैंसर कहते हैं और कोई कारण नहीं है लेकिन यदि शुरुआती दौर में पता चल जाए किसी भी तरह से तो कैंसर से बचा जा सकता है|

डॉ रश्मि बुधिया (गायनेकोलॉजिस्ट) ने कहा कि मैं पिछले 20 वर्षों से ब्रम्हाकुमारी से जुड़ी हुई हूं और मेडिटेशन से मैं शांति का अनुभव करती हूं और सर्जरी आदि के समय भी मैंने बहुत अच्छे अनुभव किए हैं। उन्होंने कैंसर के बारे में बताते हुए कहा कि महिलाओं मे मुख्य रूप से चार प्रकार  के कैंसर होते हैं। उन्होंने  कहा कि कैंसर सेल्स हमारे शरीर में रोज बनती है और मरती है। लेकिन हमारी इम्यूनिटी पावर जितनी अधिक होगी हम बीमारियों से उतना ही अधिक लड़ सकेंगे उन्होंने कैंसर के बचाव के लिए बताया कि वजन कंट्रोल करें, नियमित भोजन करें, जिन चीजों में कार्बोहाइड्रेट, सुक्रोज, माल्टोज, फ्रुक्टोज, lactose की मात्रा अधिक होती है एवं शक्कर मैदे का कम सेवन करना चाहिए उन्होंने कहा कि  शारीरिक कैंसर का इलाज डॉक्टर के पास है लेकिन मानसिक कैंसर का इलाज ब्रह्माकुमारीज के पास है।

डॉक्टर सीमा जयसवाल ने बताया कि भारत मे दूसरे नंबर में सबसे ज्यादा मौत कैंसर से होती है।मनुष्य यह जानते हुए कि तम्बाकू शराब आदि का सेवन करने से कैंसर होता है फिर भी सेवन क्यों करते हैं क्योंकि आज मनुष्य तनाव मे है और अपने तनाव को दूर करने उसका सेवन करते है आज मनुष्य मानसिक रूप से strong नही है मानसिक मजबूती के लिए ब्रह्मा कुमारी मे राजयोग मेडिटेशन कराया जाता है मेडिटेशन स्वस्थ रहने का बहुत अच्छा साधन है।

सेवा केंद्र संचालिका बीके छाया दीदी ने बताया कि बीमारी का बीज हमारे मन का संकल्प है हमारा संकल्प जिस चीज से डरता है वही होता है। विचार ही बीमारियों का बीज है। यदि हम व्यर्थ, नकारात्मक विचार अधिक करते हैं तो यह बीमारियों की जड़ है और जितना हम सकारात्मक विचार करेंगे उतना अधिक हम स्वस्थ रहेंगे। नेगेटिव विचार से हमें भी नुकसान होता है और दूसरों को भी नुकसान होता है इसलिए हमें सकारात्मक विचार ही करने हैं व्यर्थ एवं नेगेटिव विचारों को 3 तरह से रोका जा सकता है 1. Full stop  करके 2. मोड़ कर 3. Change करके। अब कैंसर को कैंसिल करना है जैसे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए शारीरिक डाइट करते हैं वैसे मन को स्वस्थ करने के लिए विचारों की डाइट करना है इससे मनोबल इतना पावरफुल हो जाएगा कि हम किसी भी बीमारी से खुशी खुशी लड़ सकते हैं । बीके रूबी माताजी ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि उनको मई में कैंसर हुआ था लेकिन वह पॉजिटिव थिंकिंग एवं निरंतर राज योग के अभ्यास द्वारा अब स्वस्थ हैं उन्होंने बताया कि राजयोग के अभ्यास द्वारा बहुत लाभ हुआ। भ्राता मनोज आहूजा जी ने कहां की तन कहो या मन कहो,यह दोनों एक दूसरे के पूरक हैं यदि मन स्वस्थ होगा तो तन भी स्वस्थ होगा । मन को स्वस्थ रखने के लिए मेडिटेशन करें, ओम का उच्चारण करें, और तन को स्वस्थ रखने के लिए संतुलित आहार करें।एक टाइम कच्चा भोजन फल जरूर खाये।कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन डॉक्टर प्रमिला डेंटिस्ट द्वारा किया गया अतिथियों का तिलक व पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत बीके खुशी बहन बीके सरिता बहन द्वारा किया गया संस्था परिचय बीके गरिमा बहन द्वारा दिया गयाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का हुआ समापन
Next post पुलिस की जुआ के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही, बहती नदी पार कर पुलिस ने की रेड की कार्यवाही
error: Content is protected !!