May 3, 2024

मुख्यमंत्री ने बिलासपुर को दी बोदरी और सीपत तहसीलों की सौगात

बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजस्व प्रकरणों के ऑनलाईन निराकरण की समीक्षा के लिए ऑनलाईन पोर्टल तथा अनुविभागों एवं तहसीलों का वर्चुअल शुभांरभ किया। इस शुभांरभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर जिले को 02 नई तहसीलों की सौगात दी। बिलासपुर कलेक्ट्रेट स्थित मंथन सभा कक्ष में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बोदरी और सीपत तहसीलों का शुभांरभ किया गया। वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाईन पोर्टल का भी शुभांरभ किया। इस पोर्टल के माध्यम से समय-सीमा में लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि शासन-प्रशासन को आमजनता के करीब लाने के लिए तहसीलों और अनुविभागों का भी गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में 04 नए अनुविभाग तथा 23 नई तहसीलें बनाई गई है और इन तहसीलों और अनुविभागों के गठन से आमजनता की समस्याओं का आसानी से निराकरण होगा तथा जनता और प्रशासन के बीच नजदीकी बढ़ेगी।

वर्चुअल शुभांरभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए किश्त की राशि का अंतरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान राजीव गांधी किसान न्याय योजना तथा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत जिले के हितग्राहियों को 55 करोड़ से अधिक की राशि का वितरण किया गया। इस राशि से जिले के 01 लाख 24 हजार से अधिक हितग्राही लाभान्वित हुए।

जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत चौथी किश्त के रूप में 50 करोड़ से अधिक की राशि किसानों के खाते में अंतरित की गई। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले में धान के अतिरिक्त अन्य लाभकारी फसलों के बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिले के सभी विकासखण्डों में 1400 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में सब्जी की फसलें लगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिले में लगभग 681 हेक्टेयर क्षेत्रफल में धान के बदले अन्य फसलें लगाई गई है। गोधन न्याय योजना के अंतर्गत जिले के सभी विकासखण्डों तथा नगरीय निकायों में गोबर खरीदी की जा रही है। जिले के विकासखण्डों तथा स्थानीय निकायों में गोबर खरीदी कर अब तक 3 करोड़ 66 लाख से अधिक की राशि हितग्राहियों को भुगतान की जा चुकी है।

वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के पात्र हितग्राहियों को राशि का अंतरण किया। योजना के अंतर्गत भूमिहीन कृषि मजदूरों को वर्तमान में 6 हजार रूपए की वार्षिक सहायता राशि प्रदान की जा रही है। आगामी वर्ष से इसे बढ़ाकर 7 हजार कर दिया गया है। प्रथम किस्त के रूप में 2 हजार रूपए की राशि सहित किसानों के खाते में तीन किश्तों में डी.बी.टी. के माध्यम से यह राशि प्रदान की जा रही है। जिले में 24 हजार 986 भूमिहीन किसानों को प्रथम किस्त की राशि अंतरित की गई।  वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना विस्तार का भी शुभारंभ किया। विस्तार योजना के अंतर्गत जिले के 02 नगर पालिका रतनपुर, तखतपुर तथा 04 नगर पंचायत कोटा, बोदरी, बिल्हा एवं मल्हार में 01 अप्रैल से मोबाईल मेडिकल यूनिट का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। मोबाईल मेडिकल यूनिट में 41 प्रकार के मेडिकल टेस्ट की सुविधाएं उपलब्ध है। इस योजना के अंतर्गत कैम्प लगाकर मरीजों का इलाज किया जाएगा। वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम में बिलासपुर कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, विधायक शैलेष पाण्डेय, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला पंचायत सीईओ हरिश एस., नगर निगम आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी, डीएफओ कुमार निशांत, सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छत्तीसगढ़ का हक छीनने वाले राशन पर आसन के सपने देख रहे
Next post कांग्रेस का मंहगाई मुक्त भारत अभियान प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में हुआ धरना प्रदर्शन
error: Content is protected !!