May 5, 2024

मुख्यमंत्री ने सभी के लिये समृद्धि के द्वार खोले : मोहन मरकाम

रायपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई व्यापक लोकहित, कर्मचारी हित की घोषणाओं का स्वागत करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा की गई घोषणाओं से राज्य के हर वर्ग की उन्नति के द्वार खुलेंगे कर्मचारी तथा आम आदमी श्रमिक और लड़कियों सभी के लिये मुख्यमंत्री ने सार्थक घोषणायें किया है। मुख्मंत्री ने बच्चियों के हितों में छत्तीसगढ़ में श्रमिक परिवारों की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना शुरू की जाएगी। जिसके तहत हितग्राहियों की पहली 2 बेटियों के बैंक खाते में 20-20 हजार रुपए की राशि एकमुश्त भुगतान की जाएगी। शासकीय कर्मचारियों के हित में अंशदायी पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य सरकार का अंशदान 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया जाएगा। शासकीय कर्मचारियों की कार्य क्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार अब 5 कार्य दिवस प्रति सप्ताह प्रणाली पर कार्य करेगी। रिहायसी क्षेत्रों में संचालित व्यावसायिक गतिविधियों के नियमितीकरण के लिए आवश्यक प्रावधान किए जाएंगे। समस्त अनियमित भवन निर्माण के नियमितीकरण के लिए इसी साल कानून लाया जाएगा। नगर निगम के बाहर निवेश क्षेत्रों में 500 वर्ग मीटर के भूखंड बिना मानवीय हस्तक्षेप के भवन अनुज्ञा जारी की जाएगी। शहरी क्षेत्रों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय पट्टे की भूमि फ्री होल्ड की जाएगी। लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को सरल किया जाएगा। साथ ही बड़ी संख्या में परिवहन सुविधा केंद्र युवा रोजगार के लिए शुरू किए जाएंगे। प्रदेश में तीरंदाजी को प्रोत्साहित करने के लिए जगदलपुर में शहीद गुंडाधुर राज्यस्तरीय तीरंदाजी अकादमी शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में शुरू की जाएगी। नल कनेक्शन प्रक्रिया को सरल कर मानवीय हस्तक्षेप मुक्त किया जाएगा। महिला सुरक्षा के लिए प्रत्येक जिले में महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा। वृक्ष कटाई की अनुमति के नियमों को सरल कर नागरिकों के हित में नियमों आवश्यक संशोधन किया जाएगा। औद्योगिक नीति में संशोधन कर अन्य पिछड़ा वर्ग में उद्यमिता विकास हेतु 10 प्रतिशत भूखंड आरक्षित किए जाएंगे। खरीफ वर्ष 2022-23 से प्रदेश में दलहन फसल जैसे मुंग, उड़द, अरहर इत्यादि की खरीदी भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ भाजपा ने पंद्रह साल जनता से झूठे वादे किए। नतीजा सामने है कि विधानसभा चुनाव में 15 सीटों पर सिमट गई। कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र के अनुरूप काम किया है और तेजी से कर रही है। इसलिए अब गुजरात मॉडल कहीं नजर नहीं आ रहा। पूरे देश में छत्तीसगढ़ मॉडल की गूंज है। दिल्ली में राजपथ पर छत्तीसगढ़ मॉडल के गोधन न्याय की झांकी को देश भर ने सराहा है और मोदी भाजपा की झूठ की झांकी भी जनता देख रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा को छत्तीसगढ़ की समृद्धि रास नहीं आ रही है इसलिए वे मुख्यमंत्री की जनहित की योजनाओं का विरोध करते रहते हैं। उन्हें मोदी से पूछना चाहिए कि कितने लोगों को रोजगार दिया है। वे उनसे पूछें कि पंद्रह करोड़ रोजगार के लिए इस बजट में क्या व्यवस्था कर रहे हैं? सभी के खाते में पंद्रह पंद्रह लाख कब भेज रहे हैं, किसानों को दोगुना दाम कब देंगे, छत्तीसगढ़ के गरीबों को आशियाना देंगे कि नहीं, छत्तीसगढ़ के हक का पैसा कब दे रहे हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post “के“ डिपॉजिट के नाम पर झूठ फैलाते रमन आज फिर हुए बेनकाब : आर.पी. सिंह
Next post कवर्धा मामलें में राजभवन जाना भाजपा का अतिवादी चरित्र : कांग्रेस
error: Content is protected !!