May 4, 2024

ढोंगी के गिरफ्तारी पर भाजपाइयों की बौखलाहट से स्पष्ट कालीचरण आरएसएस का एजेंट है : कांग्रेस

रायपुर. ढोंगी कालीचरण की गिरफ्तारी का कांग्रेस ने स्वागत किया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रपिता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का निर्देश देने के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार तथा मुस्तैदी के साथ राष्ट्रदोही की गिरफ्तारी के लिये छत्तीसगढ़ पुलिस को बधाई। ढोंगी कालीचरण की गिरफ्तारी के बाद मध्यप्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ तक भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रिया और बौखलाहट से साफ हो गया कि कालीचरण आरएसएस और भाजपा के ईशारे पर राष्ट्रपिता के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है तथा वह भाजपा के ईशारे पर ही देश के सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश में लगा था जैसे कालीचरण की गिरफ्तारी मध्यप्रदेश के खजुराहो से हुई। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यवाही की प्रक्रिया का विरोध किया। छत्तीसगढ़ में भाजपा के विधायक पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट करके कालीप्रसाद को छोड़ने की मांग का हेशटैग ट्वीट किया। भाजपाईयो के आचरण से साफ हो रहा कि केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी गिफ्तारी पर सवाल खड़े कर रहे है। भाजपाई राष्ट्रपिता के अपमान करने वाले तथा बापू के हत्यारे गोडसे के पूजक कालीचरण के समर्थन में खड़े है। दुष्ट कालीचरण के लिये भाजपा के नेता महराज, संत, साधु जैसे शब्दों का उपयोग कर रहे है। इस ढोंगी के लिये संत, महराज, साधु जैसे शब्दों का उपयोग कर भाजपा के नेता संत समाज का अपमान कर रहे है। कालीचरण न किसी मठ का साधु है और न ही उसने कभी संन्यास लिया है। वह स्वयं भी कहता है लोग मेरे वेशभूषा के कारण मुझे साधु, महराज समझते है। मैं तो इन कपड़ों को फैशन के लिये पहनता हूं। ऐसे पाखंडी को भाजपाई महिमामंडित कर रहे है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस शुरू से यह कह रही थी कालीचरण आरएसएस भाजपा का एजेंट है तथा वह बापू का विरोध कर नाथूराम का महिमा मंडन कर भाजपा के दरिद्र राजनैतिक इतिहास पर पर्दा डालने की कोशिशों के सहायक के रूप में काम कर रहा है। भाजपा के नेता साध्वी प्रज्ञा साक्षी महराज नाथूराम का महिमा मंडन कर चुके है तथा भाजपा के इन नेताओं को प्रश्रय देने का ही काम किया हैं। कालीचरण ढोंगी भी नाथूराम का महिमामंडन कर भाजपा के हिडन एजेंडे को प्रचारित करने का काम कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डॉ. महंत ने पंडित रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
Next post मारपीट कर हत्या कारित करने वाले आरोपीगण को आजीवन कारावास
error: Content is protected !!