May 6, 2024

CM Yediyurappa ने किया इस्तीफा देने का फैसला, जल्द चुना जाएगा नया मुख्यमंत्री


बेंगलुरु. कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफा देने का फैसला किया है. उन्होंने भाषण के दौरान इस्तीफा देने की घोषणा की. बता दें कि मुख्यमंत्री ने करीब 35 मिनट तक भाषण दिया. इस दौरान कई बार उनकी आंखों में आंसू भी आ गए. सीएम येदियुरप्पा ने बताया कि कैसे उन्होंने पार्टी को इस लेवल तक पहुंचाया.

सीएम येदियुरप्पा ने रविवार को कहा था कि वो बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व का फैसला मानेंगे. माना जा रहा है कि बढ़ती उम्र के चलते येदियुरप्पा को इस्तीफा देना पड़ा.

कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह के साथ संसद भवन के अपने कमरे में हालात पर चर्चा की. सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक के नए सीएम के तौर पर लिंगायत समाज के नेता मृगेश निरानी, बसवराज बोम्मई, वोक्कालिगा समाज के नेता अस्वथ नारायण, आर अशोक, सी टी रवि और ब्राह्मण जाति के नेता

प्रह्लाद जोशी के नाम पर चर्चा की जा रही है.

भाषण में सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि लंच के बाद वह सीधे राज्यपाल के पास जाएंगे और अपना इस्तीफा देंगे. मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार भी जताया. उन्होंने कहा कि राज्य में लोगों की सेवा का मौका देने के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री का जितना धन्यवाद करूं उतना कम है.

सीएम येदियुरप्पा ने कहा कि शिवमोगा में मेरा राजनीतिक करियर शुरू हुआ. शिकारीपुरा की जनता ने 7 बार मुझे अपना विधायक चुना. आप सभी की परमिशन से आज लंच के बाद मैंने गवर्नर को इस्तीफा सौंपने का फैसला किया है. मैं इससे दुखी नहीं हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ‘डेटिंग गेम किलर’ ने की थीं 130 से ज्‍यादा हत्‍याएं, Jail में हुई Death
Next post कांग्रेस विधायक का दावा, सरकार गिराने के लिए मिला 1 करोड़ रुपये और मंत्री पद का ऑफर
error: Content is protected !!