May 5, 2024

कांग्रेस नेता ने कहा- संपत्ति पर पहला हक मुस्लिमों का, गुस्साए बजरंग दल ने पार्टी ऑफिस पर लिखा- हज हाउस

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार देर रात गुजरात कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर हमला कर दिया. बजरंग दल ने पार्टी ऑफिस का नाम बदलकर हज हाउस कर दिया. बजरंग दल के कार्यकर्ता अहमदाबाद के कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचे और स्टिकर व कलर से नाम बदल दिया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम राजीव गांधी की प्रतिमा पर भी हज हाउस का स्टिकर-पोस्टर लगा दिया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यह कदम गुजरात कांग्रेस प्रदेश जगदीश ठाकोर के उस बयान के बाद उठाया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमानों का है.

ठाकोर ने हाल ही में अल्पसंख्यक समुदायों के लिए एक चुनावी घोषणापत्र का ऐलान किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने हमेशा अल्पसंख्यकों का समर्थन किया है और अपनी विचारधारा को कभी नहीं बदला, चाहे वह सत्ता में हो या नहीं. उन्होंने कहा, “हम सभी जानते हैं कि देश में हो रहे सांप्रदायिक दंगों के पीछे कौन हैं और उन्हें इससे कैसे फायदा होता है. हम जानते हैं और अभी भी इसके शिकार हैं. हमें इसके जाल में न फंसने के बारे में सतर्क रहना चाहिए.”

ठाकोर ने पार्टी के राज्य अल्पसंख्यक विभाग की ओर से आयोजित समारोह में कहा, “कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री विश्वास के साथ कहते थे कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है. कांग्रेस जानती है कि ऐसा कहने से पार्टी को कितना नुकसान हुआ है, लेकिन वह अभी भी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करेगी.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मलाइका अरोड़ा से ‘दूर’ हुए अर्जुन कपूर, जानें क्या है वजह
Next post शिवसेना का यू-टर्न : बागियों की वापसी को लेकर आदित्य ठाकरे ने दिया ये बयान
error: Content is protected !!