May 6, 2024

कोरोना ने लगाई बड़ी ‘छलांग’, संक्रमण दर पहुंची 13% के पार

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के मामले देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के नए 1 लाख 80 हजार के करीब मामले सामने आए हैं. कोविड-19 का पॉजिटिविटी रेट भी 13 फीसदी के पार चला गया है. उधर ओमिक्रॉन के मामलों का आंकड़ा भी 4 हजार पहुंच गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 1 लाख 79 हजार 723 नए केस सामने आए हैं और 146 संक्रमितों की मौत हो गई है. कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर 13.29 फीसदी हो गई है. भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 7 लाख 23 हजार 619 हो गई है. वहीं ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 4 हजार 33 हो गई है.

गौरतलब है कि पिछले दिन के मुकाबले भारत में आज (सोमवार को) कोरोना वायरस के लगभग 20 हजार ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. रविवार को देश में कोरोना के 1 लाख 59 हजार 632 नए केस रजिस्टर हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चुनावी राज्यों के लिए सरकार का बड़ा फैसला, VVIP मूवमेंट से पहले होंगे ऐसे इंतजाम
Next post आज से शुरू हो रही Precaution Dose, ऐसे बुक करें स्लॉट; जानें पूरी प्रक्रिया
error: Content is protected !!