Coronavirus के कारण गई ‘थपकी प्यार की’ टीम के एक सदस्य की जान, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ रहे संक्रमितों की संख्या 3.5 लाख के पार हो चुकी है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से देशभर में 2 हजार लोगों की जान गई है, जिससे कुल मृतकों की संख्या 11,903 हो गई है. वहीं, टीवी शो ‘थपकी प्यार की’ टीम के सदस्य का भी कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया है. इस बात की जानकारी टीवी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी.
टीवी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने बुधवार को अपने ‘थपकी प्यार की’ टीम के सदस्य की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया, जिनका निधन कोरोनो वायरस के कारण हुआ. इरफान नाम का यह व्यक्ति पिछले दो वर्षों से अस्वस्थ था और लंबी बीमारी से जूझ रहा था. कुछ दिनों पहले ही वह कोरोनो वायरस की चपेट में आ गया था.
जया ने एक भावनात्मक इंस्टाग्राम पोस्ट में इरफान की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘थपकी प्यार की’ टीम… इसके अंदर ये लड़का, हमारा इरफान, अब नहीं रहा. वह लंबे समय से अस्वस्थ थे. मैं यह समझने की कोशिश कर ही रही थी कि पिछले 2 वर्षों से उनकी स्वास्थ्य को लेकर क्या प्रॉब्लम हो रही है. इसके लिए मैंने उनकी रिपोर्ट भी मंगवाने की भी बात की थी, लेकिन इसी बीच उनकी निधन की खबर आ गई.’