May 5, 2024

रात्रि में सुनसान घर में घुसकर चोरी करने वाले आरोपियों को न्यायालय ने सुनाई सजा

File Photo

भोपाल. जिला भोपाल के न्यायालय श्रीमती अंकिता श्रीवास्तंव न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भोपाल के न्यायालय ने रात्रि में सुनसान घर में घुसकर चोरी करने वाले आरोपीगण कमलेश गौड एवं चंदन ओझा को दोषी पाते हुए धारा 457, 380 भादवि के अन्तदर्गत 3-3 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000-1000 रूपये के अर्थदंड से दण्डित किया। उक्त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्रीमती रचना चिडार एडीपीओ द्वारा की गयी। मीडिया प्रभारी सुश्री दिव्याम शुक्ला ने बताया कि जब फरियादी डॉक्टर राजीव कुमार सक्सेशना दिनांक 29/06/17 को शाम के 06.45 बजे उनकी पत्नि डॉ. उषा किरण सक्से्ना को लेकर क्लीानिक बागसेवनिया गये थे जब वह रात के करीब 9 45 बजे क्लीसनिक से घर आये तो देखा कि घर का पीछे का गेट टूटा पडा है। घर के नीचे तल की अलमारी, किचन की अलमारी तथा घर के उपरी तल के दोनों कमरों की अलमारियां तोडकर सामान बिखरा पडा था तथा किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर चांदी के पॉलिश के 4 कटोरे, चांदी की पालिश की 4 कटोरी चांदी की 1 तस्तरी, चम्मकच, दिया, अगरबत्ती स्टैंड, पीतल का डॉक्टरी चिन्हॉ, सोने जैसे चैन की एक घडी, लक्ष्मी गणेश का चांदी का पात्र किसी व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिस पर थाना हबीबगंज में अपराध क्रमांक 377/2017 के अंतर्गत धारा 457, 380 भादवि में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई। न्यायालय द्वारा अभियोजन के तर्कों से सहमत होते हुए आरोपियों को दंडित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पत्रकार द्वारा लिखे गए समाचार के खिलाफ झूठी शिकायत करने वाले जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप पर कार्यवाई की मांग
Next post संभागवार बूथ प्रबंधन समिति में बदलाव
error: Content is protected !!