May 3, 2024

डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों में शिक्षा के अधिकार के तहत प्रवेश 30 अप्रैल तक

बिलासपुर. जिले में संचालित डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देवरीखुर्द, गोढ़ी, वेदपरसदा और गोबरीपाट में के.जी.-1 में शिक्षा के अधिकार के तहत् रिक्त सीटों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। शिक्षा के अधिकार के तहत् आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। इसके लिए आवेदन संबंधित नोडल अधिकारी प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल खम्हरिया, विकासखंड-तखतपुर, शासकीय हाईस्कूल गोढ़ी, विकासखंड-बिल्हा, शासकीय हाईस्कूल वेदपरसदा, विकासखंड-मस्तूरी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोबरीपाट, विकासखंड-कोटा को प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही शासन कोटा से कक्षा के.जी-1 से 8वीं तक रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु आवेदन समग्र शिक्षा कार्यालय, कक्ष क्रमांक-21, पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग में 30 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षा के अधिकार के तहत प्रवेश हेतु गरीबी रेखा तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राएं पात्र होंगे। इसी प्रकार शासन कोटा से प्रवेश हेतु गरीबी रेखा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, निःशक्तजन, निर्धन वर्ग, परित्यक्ता और मातृ-पितृहीन छात्र/छात्राएं आवेदन के पात्र होंगे। अन्य शर्तें जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा बिलासपुर कार्यालय एवं नोडल अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डीजल की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Next post अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी
error: Content is protected !!