May 3, 2024

बुलडोजर पर दिल्ली सरकार ने लिया एक्शन, MCD से मांगी रिपोर्ट

पिछले कुछ दिनों से देश में बुलडोजर एक्शन काफी चर्चा में है. मध्यप्रदेश, राजस्थान के बाद राजधानी दिल्ली में बुलडोजर कार्रवाई हुई. MCD ने दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन करते हुए कई इलाकों में बुलडोजर चलाया. कई जगहों इसका विरोध भी हुआ. अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने MCD से बुलडोजर एक्शन की रिपोर्ट मांगी है.

MCD से मांगी पूरी रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार की तरफ से कहा गया है कि एमसीडी, 1 अप्रैल से लेकर अब तक के डिमोलेशन एक्शन की पूरी डिटेल रिपोर्ट दे. MCD दिल्ली सरकार को बुलडोजर कार्रवाई का सारा डेटा देगी.

AAP सरकार शुरू से कर रही है विरोध

बता दें कि दिल्ली सरकार शुरू से ही MCD की कार्रवाई का विरोध कर रही है. हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि वो अतिक्रमण के खिलाफ हैं, मगर वो एमसीडी के इस एक्शन के तरीकों से खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा था कि अतिक्रमण के नाम पर चल रहे इस बुलडोजर अभियान से दिल्ली के 63 लाख लोग बेघर हो जाएंगे.

CM केजरीवाल ने MCD पर साधा निशाना

सीएम केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में अगर ऐसे ही बुलडोजर चला तो ये आजाद भारत की ‘सबसे बड़ी तबाही’ होगी. उन्होंने MCD पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में 80 फीसदी से ज्यादा हिस्सा अतिक्रमण कहा जा सकता है. इसका मतलब आप 80 फीसदी दिल्ली को तबाह कर देंगे.

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हो रही है कार्रवाई

गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में भड़की हिंसा के बाद चरणबद्ध तरीके से MCD अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रही है. इसके तहत दिल्ली की सड़कों पर बने अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. शाहीनबाग समेत कुछ स्थानों पर MCD की कार्रवाई को विरोध का भी सामना करना पड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अनुपमा को मंगलसूत्र पहनाएगा अनुज, इस बार कायनात भी नहीं रोक पाएगी शादी
Next post राज्यसभा चुनाव में शिवसेना उतारेगी दूसरा उम्मीदवार, फंस सकती है इनकी दावेदारी
error: Content is protected !!