May 4, 2024

दिल्ली पुलिस ने अब मंत्री आतिशी को दिया नोटिस

नयी दिल्ली. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा का एक दल रविवार को वित्त मंत्री आतिशी के आवास पर पहुंचा और भाजपा द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों की ‘खरीद-फरोख्त’ की कोशिशों के आरोपों के संबंध में उन्हें एक नोटिस दिया। सूत्रों ने बताया कि अपराध शाखा का दल रविवार अपराह्न 12 बजकर 55 मिनट पर दूसरी बार ‘आप’ नेता के आवास पर पहुंचा और उसके बाद उनके कर्मचारी को नोटिस सौंपा। नोटिस के अनुसार, अपराध शाखा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी को भाजपा के खिलाफ लगाए आरोपों पर सूचना देने को कहा है। इसमें कहा गया है कि दोनों नेताओं के बयानों से पता चलता है कि उनके पास ‘संज्ञेय अपराध के संबंध में कुछ सूचना है।’ उन्हें पांच फरवरी तक जवाब देने को कहा गया है।

सूत्रों ने बताया कि जब नोटिस दिया गया, तो आतिशी अपने आवास पर मौजूद नहीं थीं। इससे पहले भी आज पुलिस अधिकारी मंत्री के आवास पर पहुंचे थे, लेकिन तब भी वह मौजूद नहीं थीं। केजरीवाल और आतिशी ने 27 जनवरी को दावा किया था कि भाजपा, ‘आप’ सरकार को गिराने के लिए सत्तारूढ़ दल के विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये और अगले साल के विधानसभा चुनाव में टिकट की पेशकश कर उन्हें खरीदने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post घर-घर सर्वे करके महतारी वंदन योजना का भरवाया जा रहा फॉर्म
Next post आजादी के बाद सत्ता में रहे लोग पूजा स्थलों के महत्व को नहीं समझ सके-मोदी
error: Content is protected !!