May 5, 2024

राशन दुकान स्थानांतरित करने की मांग

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. वार्ड क्रमांक 63 अरविंद नगर के नागरिकों ने कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए राशन दुकान खोलने की मांग की है। राशन दुकान आने जाने में उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रही है। वहीं बुजुर्गजनों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। बंधवापारा अरविंद नगर की महिलाओं ने बताया कि वार्ड 65 में तीन दुकान हैं, वहीं से उन्हें भी राशन प्राप्त हो रहा है। वहां से राशन लाने में रिक्शा भाड़ा का भार पड़ता है। कभी- कभी सर्वर डाउन होने के कारण उन्हें बार-बार आना जाना पड़ता है। वार्ड में अगर एक राशन दुकान को स्थानांतरित किया जाता है तो सैकड़ों लोगों को राशन मिलेगी। वहीं उन्हें आर्थिक बोझ से भी छुटकारा मिलेगा। वार्ड में रहने वाली दीपा शर्मा, संतोषी यादव, सरस्वती साहू, दुर्गा यादव सहित महिलाओं ने राशन दुकान स्थानांतरित करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पट्टे की मांग को लेकर मल्हार की महिलाओं ने जनदर्शन में दिया आवेदन
Next post भाजपा छत्तीसगढ़ की एकता को तोड़ने कर रही है षड्यंत्र
error: Content is protected !!