May 4, 2024

डॉ. महंत ने पिता बिसाहू दास महंत की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पिता स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की जयंती के अवसर पर छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि। डॉ. महंत ने कहा कि पिता स्व.बिसाहू दास महंत के आशीर्वाद और मार्गदर्शन के चलते समाज सेवा, जनसेवा के कार्य करने का हरसंभव प्रयास करते हैं, और नाम के अनुरूप चरणो का दास बने रहने के कार्य करता हूँ।  बतादें.. बिसाहू दास महंत मध्य प्रदेश के लिए एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे। वे मध्यप्रदेश की प्रथम केबिनेट के मंत्री रहे हैं, वह राज्य में कांग्रेस द्वारा निर्मित सबसे सफल विधायक थे,और उन्होंने बाराद्वार का प्रतिनिधित्व किया, कोषा को व्यापार और राष्ट्रीय पटल के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी नई पहचान दिलाने का कार्य किया। स्व. महंत जीवनभर जनसेवा से जुड़े रहे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ ही उनकी छवि एक सफल राजनेता की रही है। वे अविभाजित मध्यप्रदेश में विधायक तथा मंत्री के रूप में प्रदेश के विकास के लिए समर्पित रहे। उन्होंने क्षेत्र में खेती-किसानी, सिंचाई तथा सड़कों के निर्माण से लोगों की बेहतरी के लिए काम किया। जिसे आज कांग्रेस भूपेश सरकार राज्य के श्रेष्ठ बुनकरों को हर साल पुरस्कृत करती है। यह सम्मान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. बिसाहू दास महंत की स्मृति में दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त कर जेल भेजा
Next post वास्तविक राष्ट्रवाद को रेखांकित करती है ‘भारत के रत्न’
error: Content is protected !!