May 8, 2024

अरुण साव के प्रयास से ट्रेन में यात्रा करने वाले मुसाफिरों को मिली बड़ी राहत

बिलासपुर. सांसद एवं छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की सक्रियता एवं लगातार रेलमंत्री व रेल्वे अधिकारियों से विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव सम्बंधित चर्चा को लेकर एवं नागरिको को हो रही विभिन्न समस्याओं को देखते हुए ट्रेनों के ठहराव सम्बंधित की गई वार्तालाप के फलस्वरूप । आज रेल्वे ने एक पत्र जारी कर 3 ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों में ठहराव की अधिसूचना जारी की है । जिनमे नर्मदा एक्सप्रेस का करगी रोड एवं बेलगाहना रेलवे स्टेशनों में, बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का करगी रोड रेलवे स्टेशन में तथा टाटानगर- इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस का बिल्हा रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा दी है ।
रेलवे प्रशासन द्वारा बिलासपुर सांसद अरुण साव के लगातार प्रयासों को देखते हुए यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले तीन स्टेशनों में तीन गाड़ियो का ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है । जिनमे गाड़ी संख्या 18234/ 18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस का  करगी रोड एवं बेलगाहना रेलवे स्टेशनों में, 18247/18248 बिलासपुर- रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का करगी रोड रेलवे स्टेशन में तथा 18109/18110 टाटानगर- इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस का बिल्हा रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा दी गयी है।
यह सुविधा दिनांक 05 फरवरी, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस का करगी रोड रेलवे स्टेशन में 12.26 बजे पहुंचेगी तथा 12.28 बजे रवाना होगी तथा दिनांक 05 फरवरी, 2023 को इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस का करगी रोड रेलवे स्टेशन में 12.46 बजे पहुंचेगी तथा 12.48 बजे रवाना होगी ।
यह सुविधा दिनांक 04 फरवरी, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस का बेलगाहना रेलवे स्टेशन में 12.42 बजे पहुंचेगी तथा 12.44 बजे रवाना होगी तथा दिनांक 05 फरवरी, 2023 को इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस का करगी रोड रेलवे स्टेशन में 12.31बजे पहुंचेगी तथा 12.33 बजे रवाना होगी ।
यह सुविधा दिनांक 06 फरवरी, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का करगी रोड रेलवे स्टेशन में 19.52 बजे पहुंचेगी तथा 19.54 बजे रवाना होगी तथा दिनांक 05 फरवरी, 2023 को रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का करगी रोड रेलवे स्टेशन में 07.02 बजे पहुंचेगी तथा 07.04 बजे रवाना होगी ।
दिनांक 06 फरवरी, 2023 को टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस का बेल्हा रेलवे स्टेशन में 19.42 बजे पहुंचेगी तथा 19.44 बजे रवाना होगी तथा दिनांक 06 फरवरी, 2023 को इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस का बेल्हा रेलवे स्टेशन में 07.11 बजे पहुंचेगी तथा 07.13 बजे रवाना होगी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बजट पर चर्चा की केंद्रीय समिति के वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल
Next post राज्य मानसिक चिकित्सालय में मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ाने जीवनदीप समिति की बैठक में लिए गये निर्णय
error: Content is protected !!