May 8, 2024

यार्ड में जलभराव के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन हुआ प्रभावित

File Photo

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा यार्ड एवं टिकियापारा यार्ड में जलभराव के कारण अनेक गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हो रहा है, जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाडियाँ भी प्रभावित रहेगी । विवरण इस प्रकार है

रद्द होने वाली गाड़ियां 

01) दिनांक 30 जुलाई 2021 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 02470 हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल रद्द रहेगी । 02) दिनांक 30 जुलाई 2021 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 02096 हावड़ा-सीएसएमटी दुरन्तो स्पेशल रद्द रहेगी ।
03) दिनांक 29 जुलाई 2021 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 02834 हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल को रद्द की गई है ।
04) दिनांक 01 अगस्त 2021 को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 02469 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल रद्द रहेगी ।
05) दिनांक 01 अगस्त 2021 को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 02095 सीएसएमटी-हावड़ा दुरन्तो स्पेशल रद्द रहेगी ।
गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाड़ियां 
01) दिनांक 29 जुलाई 2021 को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 02259  सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल हावड़ा के स्थान पर सांतरागाछी स्टेशन में समाप्त होगी ।
02)  दिनांक 29 जुलाई 2021 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 02833 अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल हावड़ा के स्थान पर सांतरागाछी स्टेशन में समाप्त होगी ।
03) दिनांक 29 जुलाई 2021 को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 02095  सीएसएमटी-हावड़ा दुरन्तो स्पेशल हावड़ा के स्थान पर सांतरागाछी स्टेशन में समाप्त होगी ।
गंतव्य से पहले प्रारम्भ होने वाली गाड़ियां 
01) दिनांक 30 जुलाई 2021 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 02834 हावड़ा-अहमदाबाद  स्पेशल हावड़ा के स्थान पर सांतरागाछी स्टेशन से प्रारम्भ होगी ।
02) दिनांक 30 जुलाई 2021 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 02810 हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल हावड़ा के स्थान पर सांतरागाछी स्टेशन से प्रारम्भ होगी ।
03) दिनांक 30 जुलाई 2021 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 02280 हावड़ा-पुणे स्पेशल हावड़ा के स्थान पर सांतरागाछी स्टेशन से प्रारम्भ होगी ।
04) दिनांक 30 जुलाई 2021 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 02260 हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल हावड़ा के स्थान पर सांतरागाछी स्टेशन से प्रारम्भ होगी ।
05) दिनांक 30 जुलाई 2021 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 01052 हावड़ा-एलटीटी  स्पेशल हावड़ा के स्थान पर शालीमार स्टेशन से प्रारम्भ होगी साथ ही सांतरागाछी स्टेशन में 02 मिनट का ठहराव दिया गया है ।
06) दिनांक 30 जुलाई 2021 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 09206 हावड़ा-पोरबंदर   स्पेशल हावड़ा के स्थान पर शालीमार स्टेशन से प्रारम्भ होगी साथ ही सांतरागाछी स्टेशन में 02 मिनट का ठहराव दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सांसद अरुण साव ने लोकसभा में धर्मांतरण की गतिविधियों का मामला उठाया
Next post शासकीय मल्टी परपस स्कूल बिलासपुर के प्रायवेट के छात्र छात्राओं को प्रायोगिक परीक्षा में किया फेल : एबीवीपी
error: Content is protected !!