May 3, 2024

पेंड्रारोड़ स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की ई-बैठक संपन्न

पेंड्रारोड़ स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक दिनांक 21.05.2021 को 11.00 बजे  सहा.मंडल इंजी.पेंड्रारोड़ एस के मौर्या की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से आयोजित हुई। उक्त बैठक में प्रधान कार्यालय से विशेष रूप से आमंत्रित वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी विक्रम सिंह, प्रभारी राजभाषा अधिकारी एवं सहा.मंडल संरक्षा अधिकारी रवि नेवाले एवं पेंड्रारोड़ स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य/ प्रतिनिधि उपस्थित हुए। बैठक में जनवरी-मार्च 2021 तिमाही अवधि में हुई राजभाषा प्रयोग-प्रसार की संयुक्त समीक्षा की गई । वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी ने जहाँ राजभाषा के कार्यान्वयन से संबंधित छोटी छोटी बातों की तरफ उपस्थित सदस्यों का ध्यान आकृष्ट किया वहीं प्रभारी राजभाषा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि पत्राचार में लक्ष्य के अनुरुप कार्य करें एवं सभी रजिस्टरों के शीर्ष,नाम/सूचना बोर्ड,अलमारियों में अंकन एवं मोहरें शतप्रतिशत द्विभाषी किया जाना सुनिश्चित करें,अध्यक्ष ने सदस्यों को राजभाषा की सभी बैठकों में उपस्थित रहने एवं राजभाषा नीति के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post उड़ीसा एवं बंगाल की खाड़ी में चक्रवात “यास” के मद्देनजर पूर्व तटीय रेलवे से संबन्धित कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
Next post राष्ट्रीय गौवंस सेवक संघ द्वारा किया जा रहा है विद सकोरा अभियान का आयोजन
error: Content is protected !!