May 6, 2024

मध्यप्रदेश एवं केन्द्र सरकार के कर्मचारियों की भांति मिले छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों / अधिकारियों को 300 दिवस का अर्जित अवकाश के नगदीकरण : चंद्रा 

बिलासपुर.  छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष जी. आर. चन्द्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ समस्त अधिकारी / कर्मचारियों को वर्तमान में अर्जित अवकाश के नगदीकरण का भुगतान 240 दिवस की सीमा में किया जा रहा है, जबकि पूर्ववर्तीय राज्य मध्यप्रदेश शासन द्वारा अपने अधिकारी / कर्मचारियों को 01 जुलाई 2018 से 300 दिवस का अवकाश नगदीकरण का भुगतान किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारी केन्द्रीय वेतनमान प्राप्त कर रहे है जबकि केन्द्र सरकार द्वारा अपने अधिकारी / कर्मचारियो को 300 दिवस का अर्जित अवकाश के नगदीकरण भुगतान किया जा रहा है।ऐसी स्थिति में संघ द्वारा  मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ तथा मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन मंत्रालय नवा रायपुर को ज्ञापन भेजकर मांग किया है कि वर्तमान परिस्थिति तथा केन्द्र एवं मध्यप्रदेश सरकार की भांति छत्तीसगढ़ राज्य के अधिकारी / कर्मचारियों को भी 240 दिवस के स्थान पर 300 दिवस का अर्जित अवकाश नगदीकरण का भुगतान करने हेतु निर्देश जारी किया जावे। जिससे छत्तीसगढ़ के अधिकारी / कर्मचारियों को केन्द्र एवं मध्यप्रदेश सरकार के समान 300 दिवस का अर्जित अवकाश नगदीकरण का लाभ मिल सके। मांग करने वालो में छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ प्रदेश महामंत्री उमेश मुदलियार, विजय लहरे, आनंद सिंह, पवन शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष आलोक जाधव आदि शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ग्राम झलफा में 60 लाख के विकास कार्यों का धरमलाल कौशिक ने किया भूमिपूजन
Next post कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल आईयूसीटीई के सदस्य नामित
error: Content is protected !!