May 4, 2024

ई-श्रम कार्ड बनवाइए 2 लाख का बीमा मुफ्त पाइये


बिलासपुर. यदि आपकी उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच है और इन्कम टैक्स फाइल नहीं करते हैं और न ही ईपीएफ/ईएसआईसी/एनपीएस के सदस्य हैं तो आप भारत सरकार की इस ई-श्रम कार्ड योजना में अपना पंजीयन करा सकते हैं। ई-श्रम कार्ड को बनाने का कार्य 26 अगस्त 2021 से सरकार द्वारा आरंभ कर दिया गया है।  पंजीयन कराने के लिए केवल आधार नंबर, उससे लिंक मोबाईल और बैंक खाता का विवरण चाहिए। पंजीयन किसी भी चॉइस केंद्र, लोक सेवा केंद्र या CSC से करा सकते हैं या साईट https://register-eshram-gov-in/#/user/self पर है अपना और अपने परिचितों का पंजीयन खुद ही कर सकते हैं। योजना के बारे में और अधिक जानकारी और खुद पंजीयन करने के तरीके के लिए यह यूट्युब चैनल https://youtu-be/RR6uTVmZjy8  पर वीडियो भी देख सकते हैं। सभी पंजीकृत श्रमिकों को 12 अंकों का रिकॉर्ड प्रदान किया जाएगा जो कि पूरे देश में मान्य होगा। इस कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को कई तरह की योजनाओं का लाभ भी पहुंचाया जाएगा।  ई-श्रम कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को उनके काम के आधार पर बांटा जाएगा, जिससे कि उन को रोजगार प्रदान करने में सहायता प्राप्त होगी। ई-कार्ड के माध्यम से सरकार को श्रमिकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजना लांच करने एवं उनका संचालन करने में भी सहायता प्राप्त होगी। इसी प्रकार भविष्य में इस कार्ड को पूरे देश में लागू होने वाली एक ही राशन कार्ड के सिस्टम (One Nation One Ration Card) से भी जोड़ा जायेगा।  ई-श्रमिक कार्ड के लिए घरेलू नौकर, नौकरानी कुक सफाई कर्मचारी, गार्ड,  रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला (वेंडर), होटल के नौकर वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर,हर दुकान का नौकर, सेल्समैन हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला,  ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्जी ,बढ़ई, प्लम्बर, बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन), पोताई वाला (पेंटर), टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मजदूर, नरेगा मजदूर, ईंट भट्ठा के मजदूर, पत्थर तोड़ने वाले, खदान मजदूर, फाल्स सीलिंग वाला, मूर्ती बनाने वाले, मछुवारा, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर का हॉकर, जोमैटो स्विगी के डिलीवरी बॉय, अमेजन फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय  (कूरियर वाले), नर्स, वार्डबॉय, आया, मंदिर के पुजारी,  विभिन्न सरकारी ऑफिस के दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर रेट वाले कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  सहायिका, मितानिन, आशा वर्कर आदि का पंजीयन हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post क़सीम हैदर क़सीम अभिनीत सूफी गीत ‘सम्भल जाओ’ का वीडियो लॉन्च
Next post बस्तर के इतिहास, संस्कृति, लोक परंपराओं के मर्मज्ञ साहित्यकार हरिहर वैष्णव के निधन पर कांग्रेस ने जताया शोक
error: Content is protected !!