May 7, 2024

शासकीय जे.पी. वर्मा महाविद्यालय खेल मैदान को बचाने छात्र संगठन ने की मांग

बिलासपुर. छात्र संगठन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा महाविद्यालय (बिलासपुर) के एकमात्र खेल मैदान को बचाने के लिए मांग की है कि शासकीय जे.पी. वर्मा महाविद्यालय (बिलासपुर) के एकमात्र खेल मैदान को विद्यार्थियों और कॉलेज के लिए सुरक्षित करने की व्यवस्था की जाए। इस मांग को लेकर राजीव गांधी चौक से रैली निकालकर मंदिर चौक व राजेंद्र नगर चौक से होते हुए नेहरू चौक पहुंची। नेहरू चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया।
ज्ञात हो कि शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा महाविद्यालय बिलासपुर (छत्तीसगढ़ ) के एकमात्र खेल मैदान को एस बी आर ट्रस्ट शिक्षा की उन्नति के लिए ही इस मैदान को बेच रहा है और इसे बेचकर वह बिलासपुर शहर के बाहर 10 एकड़ जमीन खरीदेगा जिसमें शिक्षा की व्यवस्था एवं समाज सेवा मूलक कार्यों की व्यवस्था होगी। यह किस तरह से संभव है कि एक कॉलेज के हजारों विद्यार्थियों का खेल मैदान छीन कर फिर उसी से शिक्षा की नई व्यवस्था की जाएगी।
विद्यार्थीगण अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। हम मानते हैं कि यह छात्रों के साथ अन्याय है। हम चाहते हैं कि  महाविद्यालय का खेल मैदान महाविद्यालय के पास ही रहे एवं  वहां के छात्र ही नहीं बल्कि आने वाली कई पीढ़ियां इस कॉलेज में पढ़ कर और इस मैदान में खेल कर अपना भविष्य गढ़ें। इस सम्बंध  में जे.पी. वर्मा के छात्रों का बहुत उत्साह मिला कि छात्र भी खेल मैदान बचाने के लिए आगे आ रहे हैं। इस विषय में कलेक्टर महोदय (जिला – बिलासपुर) से मुलाकात का प्रयास किया गया है एवं ज्ञापन भी सौंपा गया। साथ ही दुर्ग, धमतरी व रायपुर जिले में भी ज्ञापन सौंपा गया। अब यह लड़ाई केवल एक खेल मैदान की नही रह गई है यह लड़ाई हर उस इंसान की है जो सोचते है कि शिक्षा एवं कॉलेज की पढ़ाई- लिखाई का माहौल बेहतर करने व छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिये हर कॉलेज में सभी सुविधाओं के साथ साथ खेल मैदान भी हो ।
धरना में संगठन के नेताओं ने बात रखी कि यदि एसबीआर ट्रस्ट को जमीन शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा के कार्य में लगानी है तो इस विचार से भी जेपी वर्मा कॉलेज से खेल मैदान को छीनना उचित नहीं है क्योंकि यह कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए अति आवश्यक है कि कॉलेज में मैदान की सुविधा रहे। छात्रों को इस अन्याय के खिलाफ एकजुट होना होगा जिस प्रकार हमारे देश के आजादी आंदोलन के क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कहा था की “स्कूल कॉलेज ,घर बाहर , राह घाट, मैदानों में जहां कहीं भी अन्याय अविचार या अनाचार देखो वहां बहादुरी के साथ आगे बढ़ कर उसका मुकाबला करो (नेताजी सुभाषचंद्र बोस) इस बात से सीख लेकर आज के छात्रों नौजवानों को भी तमाम अन्याय अत्याचार के खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन करने की जरूरत है। इसके पश्चात कलेक्टर महोदय श्री सौरभ कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कलेक्टर महोदय ने आश्वासन दिया कि इस मामले को देखा जाएगा। प्रदर्शन में बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद, मुंगेली आदि जिलों से छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कॉप ऑफ द मंथ पुरस्कार से सम्मानित हुए 8 पुलिस अधिकारी कर्मचारी
Next post छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य की अध्यक्षता बैठक का हुआ आयोजन
error: Content is protected !!