May 4, 2024

Squadron leader कुलदीप सिंह के परिजनों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, चॉपर क्रैश मे गई थी जान

नई दिल्ली. कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे (Coonoor Helicopter Crash) में जान गंवाने वाले स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह (SL Kuldeep Singh) के परिवार के लिए राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की सरकार ने बड़ा एलान किया है. जिसके तहत तमिलनाडु में हुए हादसे (Tamil Nadu Chopper Crash) में जान गंवाने वाले कुलदीप के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी. इस बात की जानकारी CM अशोक गहलोत ने खुद दी.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया, ‘कुन्नूर (तमिलनाडु) हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए झुंझुनूं, राजस्थान के सपूत SL कुलदीप सिंह के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से एक करोड़ रूपये की सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है.’ मुख्यमंत्री गहलोत ने ये भी कहा कि इस मुश्किल और दुख की घड़ी में राज्य सरकार शहीद कुलदीप सिंह के परिजनों के साथ है.

एक बहन वह भी वायुसेना में

ग्रामीणों ने बताया कि कुलदीप पूरे गांव के लाडले थे. वे बच्चों को देश भावना का पाठ पढ़ाते थे. उनके पिता रणधीर सिंह राव भी नौ सेना से रिटायर्ड हैं. घरडाना खुर्द के सरपंच सरपंच उम्मेद सिंह राव ने बताया कि लाडले को खोने का गम हर किसी को हैं. कुलदीप के परिवार के सदस्य जयपुर में रहते हैं. उनका करधनी में रावण गेट के पास विला है. इसमें ही कई वर्षो से रह रहे हैं. कुलदीप की दो साल पहले शादी हुई थी. उनकी एक बहन है वह भी वायुसेना में है.

आपको बता दें कि आठ दिसंबर को हुई कुन्नूर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सशस्त्र बलों के 11 सैन्य कर्मियों की जान चली गई थी. हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले सैन्य कर्मियों में राजस्थान के स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह भी शामिल थे. स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की की अंत्येष्टि उनके पैतृक गांव घरड़ाना खुर्द में की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आज हुई थी BHU की स्थापना, पढ़ें 15 दिसंबर का इतिहास
Next post जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 1 आतंकी को किया ढेर
error: Content is protected !!