May 4, 2024

एफसीआई गोदाम में मिली अधजली लाश, पुलिस कर रही मामले की जांच

बिलासपुर. सरकंडा थाना अंतर्गत मोपका सेंदरी बाईपास क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गयी।जब यहां निर्माणाधीन भवन अंतर्गत कार्य करने वाले मजदूरों को यह पता चला कि यहां एक अधजली लाश है।इस घटना की सूचना मौके से सरकंडा पुलिस को दी गयी।जिसके बाद मौकाए वारदात पर सीएसपी स्नेहिल साहू,,सरकंडा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी एवं टीम समेत फोरेंसिक टीम पहुंची।पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक देवरीखुर्द का रहने वाला है।इसका नाम सूरज राज है जो मोपका एवं सेंदरी बाईपास जंगल मे बन रहे एफसीआई गोदाम में चौकीदारी का कार्य करता था।बताया जा रहा है कि मृतक को मिर्गी की शिकायत थी।इसके अलावा मृतक राज रात के समय ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े तो पहनता ही था लेकिन अत्यधिक ठंड की वजह से मृतक लड़की जलाकर आग ताप रहा था।इस तरह हो सकता उसकी झपकी लगने से वे आग की चपेट में आ गया हो।क्योंकि आग लगने के बाद मृतक खुद की बचाव के लिए लगभग 100 मीटर तक दौड़ता रहा,जिसके 100 मीटर तक बीच बीच मे जले हुए ऊनि कपड़े भी पाए गए है।इस तरह अंतिम में उसने निर्माणाधीन एफसीआई गोदाम के अंदर आकर अंतिम सांसे ली।बावजूद इसके पुलिस मामले को सन्दिग्ध मानकर फोरेंसिक टीम से मामले की पड़ताल करवा रही है।फिलहाल घटना स्थल पर परिजनों को बुलाकर शव शिनाख्ती कार्यवाही करवा कर उसकी पोस्टमार्टम कार्यवाही पूरी करा ली गयी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ठ हो सकेगा कि मृतक राज की मौत एक एक्सीडेंट थी या किसी की सोची समझी साजिश।इसके अलावा पुलिस यहां कार्य करने वाले बाकी कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एसपी ने टाईगर ब्वॉय चेन्द्रु के स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता-2021 का किया शुभारंभ
Next post दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 6 ट्रेनें प्रभावित
error: Content is protected !!