May 5, 2024

नगर राजभाषा कार्यान्वियन समिति की छमाही बैठक संपन्न हुई

बिलासपुर. नगर राजभाषा कार्यान्वायन समिति, बिलासपुर की छमाही बैठक आज  ऑनलाइन माध्य्म से अपर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे विजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न  हुई । इस बैठक में बिलासपुर स्थित केंद्रीय कार्यालयों, बैंकों, उपक्रमों एवं निगमों के कुल 46 कार्यालय प्रमुख सहित  उनके प्रतिनिधि तथा हिंदी अधिकारियों ने हिस्सा लिया । बैठक का शुभारंभ समिति के उपाध्यक्ष एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री अमिताव चौधरी के स्वागत संबोधन से हुआ. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस छमाही में प्रस्तुत की गई रपटें संतोषजनक है तथा राजभाषा अधिनियम की धारा 3(3) एवं राजभाषा नियम 5 का अनुपालन हमारे लिये अनिवार्य है, जिस पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है । उन्होंने सभी सदस्यों से संसदीय राजभाषा समिति के निरीक्षण की गंभीरता के बारे में बताया ।
बैठक के अध्यक्षीय संबोधन में अपर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कहा कि ‘ आज की बैठक सकारात्मक ढंग से हुई जिसमें सभी सदस्यों  ने बैठक में हिस्सा लेकर एक-दूसरे का उत्साहवर्धन किया ।  कार्यसूची के अवलोकन से पता चला कि कई कार्यालयों ने शतप्रतिशत हिंदी में कार्य किया है और कुछ मदों में कमी दर्शायी गई जिस पर विशेष ध्यान देकर इसे आने वाले समय में दूर किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह बैठक छह माह में होती है, तथापि समिति की वाट्सएप ग्रूप के माध्यम से हर माह की प्रगति को एक-दूसरे से साझा किया जा सकता है । चूंकि छत्तीसगढ़ राजभाषा नियम के अनुसार ‘क’ क्षेत्र में आता है, इसलिये हम इस क्षेत्र में अच्छा कार्य कर सकते हैं । आगामी माह से आपसी सामंजस्य बनाकर उपलब्धिपूर्ण कार्य कर सकते हैं जो काफी सरल है । इस ध्येय को पूरा करने के लिए हर माह आधे घंटे का समय निकालकर राजभाषा के सभी मदों को नये आयाम तक पहुंचा सकते हैं । उन्होंने अपने संबोधन के अंत में समिति के सक्रिय संचालन के लिए शुभकामनाएं दी ।  इस बैठक में कार्यसूची की प्रस्तुति सचिव/नराकास एवं वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी  विक्रम सिंह ने दी तथा बैठक के अंत में समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए  बैठक समाप्ति की घोषणा की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हत्या करने की नियत से हमला करने वाले आरोपी को घटना के 36 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार
Next post मंडल के 22 कर्मचारी हुये सेवानिवृत्त, सम्मान समारोह में दी गई भावभीनी विदाई
error: Content is protected !!