May 4, 2024

प्रदेश में हमर छत्तीसगढ़ पार्टी 90 सीटों पर लगेगी चुनाव

बिलासपुर. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही लोगों की उम्मीदें उफान मारने लगी है। इसी दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़ में फिर से एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन हो गया है। हमर छत्तीसगढ़ पार्टी प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडऩे की घोंषणा की है। अभी  चुनाव आयोग से नियमानुसार पार्टी का नाम ही मिला है। चुनाव चिन्ह का आवंटन भी नहीं हुआ है। विधानसभा चुनाव के दो माह पहले चुनाव चिन्ह मिलेगा। कार्यकर्ता सभी सीटों पर पार्टी का प्रचार प्रसार  शुरू करने जा रहे है। पार्टी का मुख्य बिंदु किसान वर्ग है।
पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष लखन लाल साहू ने पत्रकार वार्ता में बताया कि भारत रत्न तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेयी, छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता के रूप में भारत देश के तीन राज्यों का निर्माण बिना संघर्ष हड़ताल, जनहानि धनहानि एवं सरकारी संपत्ति की नुकसान रहित छत्तीसगढ़ राज्य सहज ही दे दिया। उनकी सोच थी कि छोटे राज्यों की  तरक्की हो। जन जीवन एवं राज्य का चहुमुखी विकास त्वरित गति से हो जिससे राज्य के सभी क्षेत्रों एवं विभागों के कार्य सहजता व सरलता से संविधान में निर्धारित अवधियों में पूरा हो जाने से राज्य की प्रगति होगी वहां शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत सर्वधर्म के आर्थिक हालत एवं जीवन स्तर में सुधार होगा। प्रारंभ से ही दो बड़े दलों ने राज किया परंतु आमजन का जीवन स्तर आज भी वही है। प्रदेश की जनता को आज भी मनरेगा एवं बीपीएल के ऊपर आश्रित रहना पड़ रहा है, जबकि वन संपदा, धान संपदा, उतृष्ट श्रम शक्ति समस्त अनकूल वातावरण हमारे प्रदेश में उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रायगढ़-धरमजयगढ़ नेशनल हाईवे में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
Next post मधुमेह रोगियों के लिएजन जागरूकता फैलाने दो दिवसीय कार्यशाला आयोजन
error: Content is protected !!