May 5, 2024

Tamil Nadu और Kerala के दौरे पर गृह मंत्री Amit Shah, फूकेंगे चुनावी बिगुल


कन्याकुमारी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तमिलनाडु (Tamil Nadu Election 2021) और केरल के दौरे पर पहुंचेंगे. अमित शाह चुनावी घोषणा होने के बाद केरल (Amit Shah Kerala Visit) और तमिलनाडु में चुनावी बिगुल फूकेंगे. अमित शाह दोनों राज्यों में बीजेपी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे.

डोर-टू-डोर कैंपैन की शुरुआत करेंगे गृह मंत्री
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह तमिलनाडु के कन्याकुमारी में बीजेपी के डोर-टू-डोर कैंपैन (BJP Door-To-Door Campaign In Kanyakumari) विजय संकल्प महासंपर्क अभियान (Vijay Sankalp Mahasampark Abhiyaan) की शुरुआत करेंगे.

केरल में बीजेपी की विजय यात्रा

इसके अलावा गृह मंत्री केरल (Kerala Election 2021) की राजधानी तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की केरल विजय यात्रा (Kerala Vijay Yatra) के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

तमिलनाडु में AIADMK के साथ बीजेपी का गठबंधन
जान लें कि तमिलनाडु (Amit Shah Tamil Nadu Visit) में बीजेपी राज्य में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में है. दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही हैं.

गौरतलब है कि तमिलनाडु विधान सभा चुनाव (Tamil Nadu Election 2021) एक ही चरण में होगा. तमिलनाडु में विधान सभा चुनाव के लिए वोटिंग 6 अप्रैल, 2021 को होगी और काउंटिंग 2 मई को की जाएगी. बता दें कि तमिलनाडु में 16वें विधान सभा चुनाव के लिए 6 अप्रैल को कुल 6,28,23,749 वोटर वोट डालकर अपना विधायक चुनेंगे. जान लें कि तमिलनाडु में कुल 140 विधान सभा सीटें हैं. जिनपर चुनाव कराए जाएंगे. सिंगल फेस में ही सभी सीटों पर वोटिंग होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारत में रिकॉर्ड Corona Vaccination, जानिए अब तक कितने लोगों को लगा टीका
Next post बीजेपी को मिल गया बंगाल का ‘लाल’? कोलकाता में Mithun Chakraborty की मौजूदगी से चढ़ा सियासी पारा
error: Content is protected !!