May 4, 2024

Hafeez Shaikh की हार से बढ़ा इस्तीफे का दबाव तो बौखला गए Imran Khan, विपक्ष को दे डाली धमकी


इस्लामाबाद. सीनेट चुनाव (Senate Polls) में अपने वित्त मंत्री की हार से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) बौखला गए हैं. एक तरफ जहां उन्होंने संसद में विश्वास मत हासिल करने का फैसला लिया है, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलों को चेतावनी भी दे डाली है. इमरान ने विपक्षी नेताओं पर भ्रष्टाचार (Corruption) का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह उन्हें छोड़ने वाले नहीं हैं. बता दें कि इमरान की तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता और वित्त मंत्री हफीज शेख (Hafeez Shaikh) को चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी (Yousuf Raza Gilani) के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. इमरान ने शेख की जीत के लिए सबकुछ दांव पर लगा दिया था, लेकिन फिर उन्हें हारने से नहीं बचा सके.

Imran Khan ने यह कहा
इमरान खान (Imran Khan) ने विपक्षी दलों (Opposition Parties) को निशाना बनाते हुए गुरुवार को कहा, ‘मैंने विश्वास मत हासिल करने का फैसला किया है. यह कोई मुद्दा नहीं है कि मैं विपक्ष में बैठूं या संसद से बाहर रहूं. मैं आप (विपक्षी नेताओं) को तब तक नहीं छोड़ूंगा जब तक आप इस मुल्‍क की पाई-पाई वापस नहीं लौटा देते’. राष्ट्र के नाम अपने संदेश में इमरान ने विपक्ष पर सीनेट चुनाव में अव्यवस्था पैदा करने का आरोप लगाया और साथ ही चुनाव आयोग पर भी जमकर निशाना साधा.

Election Commission से सवाल
प्रधानमंत्री खान ने कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission of Pakistan-ECP) की जिम्मेदारी बनती है कि वह चुनाव को पारदर्शी तरीके से कराए, फिर गोपनीय मतदान की व्यवस्था क्यों बनाई गई? उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष ने सारा ड्रामा हफीज शेख को हराने के लिए रचा, जिससे सरकार को घेरा जा सके. विपक्ष की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए ही सरकार ने विश्वास प्रस्ताव पेश करने का फैसला लिया है.

Corruption के आरोप का दिया जवाब
हफीज शेख की हार से इमरान खान पर दबाव काफी बढ़ गया है. साथ ही उनके इस्तीफे की मांग भी की जा रही है. यही वजह से है उन्होंने विश्वास मत हासिल करने का फैसला लिया है, ताकि विपक्ष को यह दिखाया जा सके कि उनके समर्थन में कोई कमी नहीं आई है. विपक्ष इमरान पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाता रहा है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में पैसा कमाने के लिए नहीं आया. मैंने केवल देश के लिए राजनीति में आने का फैसला लिया. मैं किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचारियों के साथ समझौता नहीं करूंगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 8 घंटे में तीसरी बार भूकंप के झटके से हिला न्यूजीलैंड, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 8.1
Next post Farm Laws को लेकर Australia में भी बढ़ी टेंशन, Sydney में सिखों पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बची जान
error: Content is protected !!