May 5, 2024

महज 4 साल में Sri Lanka ने बदले इतने ODI कप्तान कि क्रिकेट फैंस हुए हैरान, Wasim Jaffer ने किया ट्रोल


नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ वनडे सीरीड में डासुन शांका (Dasun Shanka) श्रीलंका (Sri Lanka) के कप्तान होंगे. इस टीम में जल्दी-जल्दी वनडे कैप्टन बदलने का सिलसिला पिछले 4 साल से चला आ रहा है, जो हैरान करने वाला है.

4 सालों में श्रीलंका के 10 कप्तान

साल 2017 में उपल थारंगा (Upul Tharanga) को श्रीलंका (Sri Lanka) की वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था. तब से लेकर अब तक कई कप्तान बदले जा चुके हैं. पिछले 4 सालों में 50 ओवर के फॉर्मेट में डासुन शांका (Dasun Shanka) इस टीम के 10वें कप्तान बनाए गए हैं.

2017 से लेकर श्रीलंका वनडे टीम के कप्तान

1-उपल थारंगा
2-एंजेलो मैथ्यूज
3-चामारा कापुगेजरा
4-लसिथ मलिंगा
5-थिसारा परेरा
6-दिनेश चंडीमल
7-डिमुथ करुणारत्ने
8-लाहिरु थिरिमन्ने
9-कुसल परेरा
10-डासुन शांका

वसीम जाफर ने लिए मजे

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने इस बात पर मजे लिए हैं, उन्होंने सभी 10 कप्तानों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, यार इतने तो लड़े डीपी नहीं बदलते जितने श्रीलंका ने कप्तान बदले हैं.

कभी जीता था वर्ल्ड कप, आज है बुरा हाल

श्रीलंका (Sri Lanka) की क्रिकेट की चमक वक्त के साथ काफी फीकी पड़ गई है कभी इस टीम ने साल 1996 का वर्ल्ड कप और 2014 के टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था, लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन के बाद इन्हें अपना कप्तान बार-बार बदलना पड़ा, हालांकि इसका कुछ खास फायदा नजर नहीं आ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अगर चाचा की तेज नजरों ने पकड़ा नहीं होता तो क्रिकेटर की जगह मछुआरा बन जाते Sunil Gavaskar
Next post Pfizer और Moderna वैक्सीन से हो रही दिल की बीमारी, नया डेटा आया सामने
error: Content is protected !!