May 5, 2024

पति से बात कर रही थी Rocket Attack में मारी गई भारतीय महिला, Israel उठाएगा पूरे परिवार का खर्च


नई दिल्‍ली. रॉकेट हमले (Rocket Attack) में मारी गई केरल की महिला सौम्‍या संतोष (Soumya Santosh) के परिवार का खर्च अब इजरायल उठाएगा. इसकी घोषणा इजरायल के अधिकारियों ने कर दी है. फिलिस्तीन और इजरायल (Israel) के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान हमास (Hamas) की ओर से दागे गए रॉकेट की चपेट में आने से सौम्या की मौत हो गई थी. सौम्या केरल (Kerala) में इडुक्की जिले की रहने वाली थीं और हमले के वक्‍त अपने पति से फोन पर बात कर रहीं थीं.

मुआवजा भी देगी इजरायल सरकार

भारत में इजरायल की उप उच्चायुक्त रॉनी येदिदिया ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि सौम्या के परिवार को इजरायल की ओर से न सिर्फ मुआवजा दिया जाएगा बल्कि परिवार का खर्च भी इजरायल ही उठाएगा.

इजरायल की उप उच्चायुक्त ने कहा, ‘हम परिवार के संपर्क में हैं. जब यह हादसा हुआ तो वह अपने पति से बात कर रहीं थीं और मैं यह अंदाजा लगा सकती हूं कि उनके पति के लिए यह कितना भयानक होगा. वह जो महसूस कर रहे होंगे उसको लेकर मैं सिर्फ संवेदना ही जाहिर कर सकती हूं.’

शव भेजने का इंतजाम कर रहा दूतावास

सौम्‍या संतोष का शव भारत भेजने को लेकर येदिदिया ने कहा, ‘राजदूत ने कल परिवार से बात की है और पूरे इजरायल की तरफ से संवेदनाएं जाहिर कीं हैं. हम सौम्‍या संतोष के परिवार और तेल अवीव में भारतीय दूतावास के भी संपर्क में हैं. भारतीय दूतावास ही शव को देश भेजने का इंतजाम कर रहा है. परिवार का पूरा ध्यान इजरायल की ओर से रखा जाएगा और जो हुआ उसके लिए मुआवजा दिया जाएगा. हालांकि, एक मां और पत्नी के जाने की भरपाई कोई नहीं कर सकता.’

बता दें कि सौम्या पिछले 7 सालों से इजरायल में रह रही थीं. मंगलवार की शाम को जब हमला हुआ था, उस वक्‍त सौम्या केरल में मौजूद अपने पति से वीडियो कॉल पर बात कर रही थीं. इसी दौरान उनकी इमारत की छत पर रॉकेट आ गिरा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Worlds 50 Greatest Leaders 2021 : Fortune की लिस्ट में Adar Poonawalla को मिली टॉप-10 में जगह
Next post Gaza City में Female Journalist से कुछ ही दूरी पर गिरा Rocket, लेकिन इसके बावजूद बंद नहीं की Live Reporting
error: Content is protected !!