May 4, 2024

टीकाकरण के लिए अधिक से अधिक लोगों को करें प्रेरित : कलेक्टर


बिलासपुर. कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में अधिकारियों की बैठक मंथन सभाकक्ष मेें ली। उन्होंने कहा कि कोविड वैश्विक महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण आवश्यक है। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण एवं दूसरे डोज के लिए पात्र हितग्राहियों हेतु कार्ययोजना बनाकर कर इसका शतप्रतिशत क्रियान्वयन करेें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग के मितानिन, शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग का मैदानी अमला टीकाकरण के लिए पात्र लोगों को प्रेरित करने का कार्य करें। उन्होंने स्थानीय स्तर पर प्रचार कर वैक्सीन के संबंध में लोगों में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने कहा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र में पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध हो। उन्होंने समय पर वैक्सीनेशन का कार्य शुरू करने के निर्देश देते हुए वैक्सीनेटर रिजर्व रखने कहा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में 282 टीकाकरण केन्द्र है। टीकाकरण के लिए हितग्राहियों का पंजीयन कोविन एप के माध्यम से किया जा रहा है। टीकाकरण हेतु आनलाईन पंजीयन एवं टीकाकरण केन्द्र में आफ लाईन पंजीयन की व्यवस्था की गई है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैरिश एस., नगर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी, सभी एसडीएम, सभी जनपद सीईओ, जोन कमिश्नर, सीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रतनपुर एवं कोटा नगर पंचायत के नवनियुक्त एल्डरमैन अटल श्रीवास्तव का आभार प्रकट करने पहुंचे बिलासपुर
Next post एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की खास ख़बरें…
error: Content is protected !!