May 5, 2024

आईजी डांगी का सघन दौरा : पेंड्रा थाने का किया औचक निरीक्षण

बिलासपुर. बिलासपुर रेंज के पुलिस थानों के आकस्मिक निरीक्षण के तहत बिलासपुर आईजी  रतनलाल डांगी जांजगीर ,रायगढ़ ,सरगुजा, सूरजपुर एवम् कोरिया जिले के विभिन्न थानों का निरीक्षण करते हुए आज, जीपीएम जिले के थाना पेंड्रा पहुंचे।आईजी ने वहां स्टाफ को ब्रीफ करते हुए सबसे पहले  मुख्यमंत्री  भुपेश बघेल  एवम् डीजीपी के उन निर्देशों से सभी को अवगत कराया। जिनमे अवैध गतिविधियों जैसे जुआ, सट्टा, नशा के खिलाफ अभियान चलाकर कारवाही करने की हिदायत दिया । आईजी ने दो-टूक और स्पष्ट शब्दों ने चेतावनी दी कि ऐसी गतिविधियों को प्रश्रय देने वालों को बिना स्पष्टीकरण के सेवा से बर्खास्त कर दिया जाएगा।साथ ही सामान्य लोगों के साथ संवेदनशील रहने की समझाइश दिया गया। चिटफंड कंपनियों के संचालकों (जो अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए है) पर टीम बनाकर कारवाई करने को कहा गया। इसी तरह श्री डांगी ने गुंडा गर्दी करने वाले, महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों एवम् भू-माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। ।इसके बाद थाना परिसर का अवलोकन किया। स्टाफ क्वार्टर्स को भी देखा, जिसमें से कुछ जर्जर हालत में पाए गए। किसी प्रकार की दुर्घटना न हो इसलिए सुरक्षात्मक उपाय करने एवम् मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजने एसपी को निर्देश दिए ।स्टाफ से परिचयात्मक चर्चा की एवम् उनकी समस्याओं को सुना ।थाने के रेकॉर्ड्स को चेक किया जो कि बहुत अच्छी तरह मेनटेन करना पाया। उन्होंने लंबे समय से पड़े पुराने रेकॉर्ड्स को नष्ट करने का निर्देश दिया गया । थाना प्रभारी प्रवीण दुबे एवम् स्टाफ के कार्यों से प्रभावित होकर आईजी द्वारा उनके लिए इनाम का प्रतिवेदन भेजने के लिए एसपी को बोला गया । निरीक्षण के पश्चात कर 2 दिनों के दौरे के बाद बिलासपुर लौट गए । जैसा कि आईजी रतनलाल डांगी द्वारा पूर्व में ही अपने मातहतों को इस बात की जानकारी दी जा चुकी है। उनके इस प्रकार के निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post किसानों की अनदेखी का खामियाजा भाजपा सरकार को आगामी चुनावों में भुगतना होगा : विकुल मलिक
Next post टोपी हटाओ हेलमेट लगाओ : सुरक्षित रहने के लिए करें यातायात नियमों का पालन
error: Content is protected !!