टीकाकरण कार्यक्रम में व्यवधान, अधिकारियों से अभद्रता, GPM पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

File Photo

अतिरिक्त तहसीलदार बस्ती के द्वारा थाना पेण्ड्रा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 5 मई 21 को ग्राम लमना में कोरोनावायरस के टीकाकरण के प्रस्तावित कार्यक्रम में गठित टीम के साथ लमना गया था जहां पहुंचने पर ग्राम लमना के सरपंच पति धीर सिंह के घर के सामने काफी लोग एकत्रित थे जिन्हें एक साथ भीड़ में रहने को मना कर टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में बताते हुए टीकाकरण स्थल आया । सरपंच पति धीरसिंह व ग्राम के रामलाल एवं अन्य सात आठ लोगों के द्वारा टीकाकरण ना कराने हेतु ग्रामीणो को भड़काने व रास्ता को अवरुद्ध कर देना, टीकाकरण टीम को मारपीट करने की तैयारी, बाधा पहुंचाने की कोशिश की गई एवं धारा 144 का उल्लंघन किया गया के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया।थाना प्रभारी पेण्ड्रा के द्वारा रिपोर्ट पर से *अपराध क्रमांक 109/2021 धारा 341, 147, 186, 269, 270 भादवि* आरोपी धीरसिंह, रामलाल एवं 7-8 अन्य के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया है।   जीपीएम पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने कहा है कि कोरोना के इस कठिन काल मे शासन द्वारा इस महामारी से बचने के लिए निःशुल्क टीकाकरण अभियान चला रही है जिसमें सभी को स्वफूर्त आगे आकर टीका लगवाना चाहिए। कतिपय लोगों के द्वारा ग्रामीणों को टीकाकरण के नाम पर बरगलाया जाकर टीका नही लगवाने हेतु अफवाह फैलाया जा रहा है, जो ठीक नहीं है। साथ ही कुछ लोगों के द्वारा अपनी जान को जोखिम में डालकर दूसरों की सुरक्षा हेतु काम करने वाले सरकारी कर्मियों के साथ अभद्रता और मार पीट करने का प्रयास करने की खबरें मिल रही हैं, ऐसे लोगो को चिन्हांकित कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जावेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!