IPL 2020: MI को छठी बार मिला फाइनल का टिकट, जसप्रीत बुमराह बने जीत के हीरो


दुबई. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने विनिंग टाइटल को डिफेंड करने की पूरी दावेदारी पेश कर दी है. जिसके आधार पर गुरुवार को मुंबई की पलटन ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) के पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 57 रनों से शिकस्त देकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है.

इस मैच में एम आई के लिए जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 4 विकेट लेकर अपनी टीम को छठी बार आईपीएल फाइनल का टिकट दिलाया. इसके साथ ही बुमराह ने इस मैच में कई अनूठे रिकॉर्ड्स भी बना डाले.

बुमराह ने शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस और डेनियल सैम्स को आउट कर दिल्ली कैपिटल्स के बैटिंग क्रम की कमर तोड़ के रख दी. आलम यह रहा है कि जसप्रीत बुमराह ने अपने स्पेल के 4 ओवर में 1 मेडन और मजह 14 रन देकर 4 बहुमूल्य विकेट झटके. बता दें कि 4-14 बुमराह का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन है. इस मैच में धामकेदार बॉलिंग के लिए बुमराह को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड

गौरतलब है कि आईपीएल के एक सीजन में किसी भारतीय गेंदबाज के जरिए सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी जसप्रीत बुमराह ने इस सीजन 27 विकेट चटका कर अपने नाम किया है. इससे पहले यह कारनामा साल 2017 के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पेसर भुवनेश्वर कुमार 26 विकेट के नाम था.

ऐसे में इस टूर्नामेंट में फाइनल से पहले ही जसप्रीत बुमराह ने 27 विकेट हासिल कर दिल्ली के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा से पर्पल कैप भी छीन ली है. इसके अलावा टूर्नामेंट में बुमराह ने सबसे अधिक 7 बार एक ही ओवर में 2 विकेट झटके हैं. दिल्ली के खिलाफ पारी पारी 16वें ओवर में बुमराह ने यह उपलब्धि हासिल की.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!