May 3, 2024

न्यूजीलैंड से 5 साल पुराना बदला लेना चाहती है टीम इंडिया, आखिरी बार तोड़ा था दिल

रांची. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे से रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत ने पहला टी20 मैच 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ आज का मैच जीत लेता है, तो सीरीज उसके नाम हो जाएगी. रांची के JSCA ग्राउंड का इतिहास टीम इंडिया के साथ है. यहां अब तक टी-20 के 2 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हुए हैं और इन दोनों में ही टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है.

5 साल पुराना बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया 

यह दूसरा मौका है, जब इस मैदान पर किसी इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड और भारत की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें यहां 16 अक्टूबर 2016 को वनडे इंटरनेशनल मैच में भिड़ीं थीं, जिसमें न्यूजीलैंड ने इंडिया को 19 रनों से हरा दिया था. इस लिहाज से देखें तो इंडिया के पास इस मैदान में मिली 5 साल पुरानी हार का हिसाब चुकता करने का मौका है. बता दें कि जेएससीए स्टेडियम में लगभग 2 साल के बाद 19 नवंबर को कोई इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा. इससे पहले 2019 में जेएससीए स्टेडियम में भारत-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला गया था. यहां टी-20 मुकाबला लगभग 4 साल बाद हो रहा है.

रांची के मैदान पर भारत का दबदबा 

अब 19 नवंबर को यानी आज इस मैदान पर होने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में टीम इंडिया अपना रिकॉर्ड बरकरार रखने की कोशिश करेगी. अगर ऐसा होता है, तो न्यूजीलैंड के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज पर भी टीम इंडिया का कब्जा हो जाएगा. इस ग्राउंड पर पहला इंटरनेशनल टी20 मुकाबला 12 फरवरी 2016 को टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच हुआ था और इसमें टीम इंडिया ने 69 रनों के अंतर से आसान जीत दर्ज की थी. दूसरा टी-20 मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 अक्टूबर 2017 को हुआ था, जिसमें इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से परास्त किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शाहिद अफरीदी की ये है दुनिया की बेस्ट Playing XI, इस महान भारतीय को किया शामिल
Next post हर रात Abhishek Bachchan सोने से पहले Aishwarya Rai से मांगते थे माफी! सामने आया सीक्रेट
error: Content is protected !!