May 5, 2024

किसानों के लिए  खोला जाएगा खुटाघाट व घोंघा जलाशय..

जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान व जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा का प्रयास सफल,

बिलासपुर.  पिछले दिनों बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव के किसानों की मांग पर जिला पंचायत अध्यक्ष और सभापति ने कलेक्टर से मुलाकात कर खूंटाघाट से नहर में पानी छोड़े जाने को लेकर बातचीत की थी । जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान और जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने किसानों की तरफ से लिखित मांग पत्र पेश कर बताया था कि पानी की कमी को लेकर किसान परेशान हैं। बोनी की प्रक्रिया के लिए पर्याप्त पानी नहीं है इसलिए खूंटाघाट जलाशय से किसानों को पानी दिया जाए।

दोनों नेताओं की मांग पर कलेक्टर महोदय ने त्वरित कार्यवाही करते हुए खारंग जलाशय तथा घोंघा जलाशय को निर्देश देते हुए खरीफ सिंचाई के लिए मुख्य नहर वितरक शाखा एवं उप नहर शाखा से पानी छोड़ने का आदेश दिया हैं।जिस पर अमल करते हुए जल संसाधन विभाग ने 27-07-2023 गुरुवार को सुबह 11 बजे से बेलतरा,बिल्हा,मस्तुरी एवं कोटा विकास lखंड के ग्रामों में खरीफ सिंचाई हेतु नहरों से पानी छोड़ने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रदेश सरकार चाहती है कि जनता को पानी तक नसीब ना हो- डॉ. बांधी
Next post रीपा में सीएससी शुरू होने से युवाओं और ग्रामीणों को मिली ऑनलाइन कार्याें में सहूलियत
error: Content is protected !!