योग- ध्यान से कुंडली जागृत होती है – स्वामी नरेंद्र देव
बिलासपुर. नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट रेलवे स्विमिंग पूल के पास, बुधवारी बाजार मैं तीन दिवसी विशेष शिविर मैं 29 जुलाई मंगलवार को हरिद्वार से पधारे पतंजलि के स्वामी नरेंद्र देव जी के द्वारा योग साधकों को योग और ध्यान के माध्यम से हमारे शरीर के मूलाधार से लेकर सहस्त्र चक्र तक कुंडलियों को जागृत कर पूर्ण स्वच्छता को प्राप्त किया जा सकता है जिसके प्राणायाम वह ध्यान के गुण बताए है।*प्रातः स्वामी नरेंद्र जी के द्वारा योगिग जोगिग व प्राणायाम कराया गया तथा असाध्य रोगों को योग आसन के माध्यम से आसानी से स्वस्थ रहने के उपाय बताए गए
स्वामी नरेंद्र देव जी का आगमन योग और आयुर्वेद जीवन शैली को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र राज्य के हरिद्वार से हरद्वार द्वारा तक पहुंचाने हेतु निरंतर दौरे पर निकले हुए हैं. इस अवसर पर भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योग समिति द्वारा जिला पदाधिकारी व्यवसाय योग शिक्षक कार्यकर्ताओं का तीन दिवसी विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 28 जुलाई दिन सोमवार से 30 जुलाई बुधवार तक प्रातः 6:00 बजे से 7:30 बजे तक नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट रेलवे में स्विमिंग पूल के पास, बुधवारी बाजार। किया जा रहा है।
उक्त शिविर में प्रमुख रूप सेगोविंद तिवारी अधिवक्ता जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास, डॉ० के. के. श्रीवास्तव प्रभारी पतंजलि योग समिति, बाल गोविंद अग्रवाल मीडिया प्रभारी, विवेक कुमार प्रभारी युवा भारत, संतोष सिरगिरी, पीपी श्रीवास्तव चंद्रेश कुमार तिवारी प्रबल कुमार राय, उत्तम दास मानिकपुरी, होम सिंह साहू, एस० प्रभाकर, एस.के. सरकार, बी०पी० साहू, राजेश कुमार मिश्रा, बलवान सिंह, शंकर लाल, उमेश प्रसाद शर्मा, डी० राज, विनोद कुमार, दिव्या प्रकाश, किशोर कुमार वस्त्रकर, शंकर लाल, सोहनलाल, राम प्रताप यादव, मुरली जीवनी, कमल बजाज, अशोक बर्मन, श्रीमती सुमित्रा, सीमा यादव, वीर दास, बी.पी. साहू, ओम प्रकाश, लायन अजय वर्मा, विरोध सिंह जलाकर, सुनील पांडे, जयदीप साहू, मनराखन राम, आर.के. सिंह, मंतूराम, प्रबल कुमार राय, दीपक प्रसाद अग्रवाल, श्री प्रकाश जोशी, सत्यदेव सिंह शाहिद भारी संख्या में पदाधिकारी भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योग समिति के उपस्थित थे।