March 29, 2024

Earthquake के तेज झटकों से कांपा Ladakh, Richter Scale पर मापी गई 3.6 तीव्रता


लद्दाख. शनिवार तड़के लद्दाख भूकंप (Earthquake in Ladakh) से कांप गया. लोगों में दहशत का माहौल है. लोग सुबह जब अपने घरों में सो रहे थे, तब भूकंप (Earthquake) ने सबको हिला दिया.

लद्दाख में भूकंप के तेज झटके
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक, लद्दाख में आज सुबह 5 बजकर 11 मिनट पर भूकंप आ गया. रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर भूकंप की तीव्रता 3.6 रही.

लद्दाख में भूकंप से डरे लोग
आपको बता दें कि आज लद्दाख भूकंप के तेज झटकों (Earthquake in Ladakh) से हिल गया. भूकंप आने पर लोग अपने घरों से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे. वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. भूकंप की वजह से सीलिंग फैन और अन्य सामान हिलता हुआ दिखाई दिया. गौरतलब है कि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी अभी जांच कर रहा है कि भूकंप का केंद्र कहां पर और जमीन के कितने नीचे था. हालांकि अभी तक भूकंप की वजह से लद्दाख में किसी के मारे जाने या फिर किसी नुकसान की खबर नहीं आई है. इसका पता लगाया जा रहा है.

पिछले महीने भी भूकंप से कांपा था लद्दाख
जान लें कि पिछले महीने 18 फरवरी को भी लद्दाख में सुबह-सुबह भूकंप आ गया था. तब रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 रही थी. हालांकि उस वक्त किसी नुकसान की खबर नहीं आई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post TIME मैगजीन ने अपने कवर पर Farmers Protest में शामिल महिलाओं को दी जगह, लिखी ये बात
Next post Facebook पर Hiring और Promotions में भेदभाव का आरोप, Complaints के बाद US Agency ने शुरू की जांच
error: Content is protected !!