April 19, 2024

Class में लैपटॉप छोड़ना Female Teacher को पड़ा भारी, Student के साथ अश्लील तस्वीरें हुईं Viral, गंवानी पड़ी नौकरी


वॉशिंगटन. अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहने वाली टीचर (Teacher) की एक गलती ने उसके ‘गलत संबंधों’ को पूरी दुनिया के सामने उजागर कर दिया. टीचर अपना लैपटॉप स्कूल में भूल गई थी, जहां मौका पाकर स्टूडेंट्स (Students) ने उसकी पड़ताल की और फिर जो कुछ उन्हें दिखाई दिया वो वायरल हो गया. महिला शिक्षिका पर अपने एक छात्र से तीन बार शारीरिक संबंध (Physical Relation) बनाने का आरोप है.

ऐसे Leak हुईं Teacher की तस्वीरें

खबर के अनुसार, चैफेज ट्रांसफर हाईस्कूल (Jill Chaifetz Transfer High School) की 26 वर्षीय टीचर Heidi Prytherch पर अपने स्टूडेंट से फिजिकल रिलेशन बनाने का आरोप लगा है. आरोपी टीचर ने गलती से अपना लैपटॉप क्लास रूम में ही छोड़ दिया था, जिसमें किसी तरह का लॉक नहीं लगा था. इसके बाद कुछ छात्रों ने उसे खोलकर पड़ताल की, तो टीचर की अश्लील तस्वीरें नजर आईं. टीचर के साथ एक लड़का भी दिखाई दिया, जो उसी स्कूल का स्टूडेंट है. कुछ दिनों बाद अश्लील तस्वीरें वायरल हो गईं. शुरुआत में यह पता नहीं चल पाया था कि तस्वीरें लीक कैसे हुईं, लेकिन जांच में सब कुछ स्पष्ट हो गया है.

Employee’s Apartment में बनाए संबंध

स्पेशल कमिश्नर (Special Commissioner) ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया है कि छात्र ने कर्मचारी आवास में अपनी टीचर के साथ तीन बार सेक्स किया था. कुछ छात्रों ने जांचकर्ताओं को बताया कि उनको टीचर और छात्र के संबंध के बारे में पता था. वहीं, एक अन्य छात्र ने बताया कि एक दिन जब वो ऑडिटोरियम में गया तो उसने देखा कि महिला टीचर ने अपने पैर को छात्र के घुटने के ऊपर रखा था. इसके अलावा उसका सिर छात्र के कंधों पर था.

Romantic Feelings की बात स्वीकारी

जिस छात्र के टीचर से रिश्ते की बात सामने आई है, उसने पूछताछ में कई बार अपनी कहानी बदली. हालांकि, बाद में उसने शारीरिक संबंधों की बात स्वीकारते हुए कहा की उसने इसलिए झूठ बोला, क्योंकि वो टीचर को परेशानी में नहीं डालना चाहता था. वहीं दूसरी ओर महिला टीचर ने शारीरिक संबंध की बात से इनकार किया है. उन्होंने बस इतना माना कि वो उस छात्र के साथ फ्लर्ट कर रही थीं. उनके मन में कुछ रोमांटिक फीलिंग्स थीं, लेकिन वो उसे जाहिर नहीं कर पाईं.

Tattoo ने खोली टीचर की पोल

जांचकर्ताओं के मुताबिक, स्टूडेंट्स को महिला टीचर के लैपटॉप में जो तस्वीरें मिलीं, उसमें टीचर का चेहरा स्पष्ट नहीं था, लेकिन छात्रों ने एक तस्वीर में नजर आ रहे टैटू से शिक्षिका की पहचान की. जांचकर्ताओं ने जब छात्र और टीचर के कॉल रिकॉर्ड खंगाले तो उनके बीच 46 टेक्स्ट मैसेज मिले, जबकि उन्होंने एक दूसरे को तीन बार कॉल किया था. इसमें से कुछ बातचीत तो आधी रात के बाद हुई थी. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि ये घटना कुछ साल पुरानी है, जिसकी जांच रिपोर्ट अब आई है. महिला टीचर ने सितंबर 2018 में स्कूल को ज्वाइन किया था और इस घटना के बाद मार्च 2019 में उन्हें हटा दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नए प्रधानमंत्री Sher Bahadur Deuba ने जीता विश्वास मत, PM Narendra Modi ने दी बधाई
Next post Google Chrome यूजर हो जाएं सावधान! हैकर्स लगा सकते हैं चपत, तुरंत करें अपडेट
error: Content is protected !!