May 6, 2024

विश्‍वविद्यालय में हुआ महामना की मूर्ति का अनावरण

वर्धा. महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय, वर्धा के महामना पंडित मदन मोहन मालवीय भवन में महामना की मूर्ति का अनावरण स्‍थापना दिवस के अवसर पर 08 जनवरी 2022 को विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल की उपस्थिति में भारतीय सांस्‍कृतिक संबंध परिषद् के अध्‍यक्ष तथा राज्‍यसभा सदस्‍य डॉ.विनय सहस्रबुद्धे के करकमलों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विश्‍वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो.कमलेशदत्‍त त्रिपाठी, कवि कुलगुरु कालिदास  संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय,रामटेक के कुलपति प्रो.श्रीनिवास वरखेडी,कार्यपरिषद् के सदस्‍य प्रो. योगेंद्र नाथ शर्मा’अरुण’, प्रतिकुलपति  प्रो. हनुमानप्रसाद शुक्‍ल, प्रतिकुलपति प्रो. चंद्रकांत रागीट, अधिष्‍ठातागण,दूर शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ. के.बालराजु, विद्या परिषद् के सदस्‍य, विश्‍वविद्यालय के शिक्षक-अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। अनावरण कार्यक्रम में मंगलाचरण डॉ.जगदीश नारायण तिवारी द्वारा प्रस्‍तुत किया गया।

भारतीय सांस्‍कृतिक संबंध परिषद् के अध्‍यक्ष तथा राज्‍यसभा सदस्‍य डॉ. विनय सहस्रबुद्धे ने विश्‍वविद्यालय की इस पहल को प्रासंगिक और  महत्त्वपूर्ण बताते हुए कामना की कि विश्‍वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोतर प्रगति करें। महामना की मूर्ति हमें अपने राष्‍ट्र के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने की प्रेरणा देगी। दूर शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ. के.बालराजु ने कुलाधिपति,कुलपति,अतिथियों सहित समस्‍त उपस्थित जनों को धन्‍यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जिले में किसानों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाने 15 फरवरी तक चलेगा अभियान
Next post जिलाबदर के आदेश का उल्‍लंघन करने वाले आरोपी को 2 वर्ष का सश्रम कारावास
error: Content is protected !!