ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर ट्रोलिंग पर भड़कीं Malaika Arora, दिया ये करारा जवाब
नई दिल्ली. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के फैशन सेंस को बहुत पसंद किया जाता है. वह अक्सर नए-नए लुक्स ट्राई करती रहती हैं. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो उनके आउटफिट की आलोचना करते रहते हैं और उन्हें ट्रोल करने में लग जाते हैं. अब इस पर मलाइका ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है कि महिलाओं को नेकलाइन की गहराई और स्कर्ट की लंबाई से जज किया जाता है जो सही नहीं है. हर किसी को अपनी पसंद के कपड़े पहनने का अधिकार है.
स्कर्ट की लंबाई से किया जाता है जज
मलाइका (Malaika Arora) ने बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह बेवकूफ नहीं है और वह अच्छे से जानती हैं कि उन पर क्या अच्छा लगेगा. उन्होंने बताया कि हर समय उनके कपड़ों को लेकर सवाल उठाए जाते हैं जो बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा, एक महिला को हमेशा उसकी स्कर्ट की लंबाई और नेकलाइन की गहराई से जज किया जाता है. मैं लोगों के अनुसार अपनी लाइफ नहीं जी सकती हूं. ड्रेसिंग एक पर्सनल चॉइस है जिस पर सभी का अधिकार है.
मैं जजमेंट सीट पर नहीं बैठी हूं
उन्होंने आगे कहा, आप कोई निश्चित सोच रख सकते है लेकिन ये मेरे लिए नहीं हैं. मैं ड्रेस के लिए किसी को नहीं कह सकती हूं और ना कोई मुझे कह सकता है. मैं किसी जजमेंट की सीट पर नहीं बैठी हूं जो लोगों से कहूं, ओह, आपने ऐसे कपड़े क्यों पहने हैं. मैं जानती हूं कि मुझ पर अच्छा लगेगा और क्या नहीं. लेकिन ये मेरी चॉइस है किसी को अधिकार नहीं है कि वह मुझे बताए कि मुझे क्या पहनना चाहिए. अगर मैं अपने कपड़ों, बॉडी, स्किन और अपनी उम्र के साथ कंफर्टेबल हूं तो फिर आपको भी अपने दायरे में रहना चाहिए.
मलाइका के सुपरहिट गाने
गौरतलब है कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने ‘छइया-छइया’, ‘माही वे’, ‘काल धमाल’ और ‘मुन्नी बदनाम हुई’ जैसे गानों पर धमाकेदार डांस करने को लेकर जानी जाती हैं. इन दिनों वह रिएलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ को जज कर रही हैं. टेरेंस लुईस और गीता कपूर भी इस शो के जज हैं. शो में अक्सर मलाइका (Malaika Arora) अपने किलर डांस मूव्स से तड़का लगाती रहती हैं.