May 4, 2024

छटघाट और पचरी घाट के विसर्जन स्थल का महापौर ने किया निरीक्षण

बिलासपुर. विजयदशमी के साथ ही पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया, गाजे-बाजे की धुन पर थिरकते श्रद्धालु मइया के जयकारे लगाते हुए पंडालों से निकल अरपा के घाटों में विसर्जन के लिए पहंुच रहें है। शनिवार को महापौर रामशरण यादव अरपा तट के पचरीघाट और छटघाट में दुर्गा विसर्जित के लिए बनाए गए घाट का निरीक्षण किया। शनिचरी बाजार के पचरीघाट में पहुंचे महापौर ने समिति के सदसयों से सुविधा के बारे में जानकारी ली साथ ही नगर निगम के द्बारा यहां स्टॉल बनाकर पुलिस और निगम के कर्मचारी तैनात कर रखी है। जिसका निरीक्षण कर घाट में साफ सफाई करने का आदेश दिया। इसके बाद महापौर यादव तोरवा के छठघाट में पहंुचे। यहां विसर्जन के दौरान सैकड़ो की संख्या में आम जनता और समिति के लोग दुर्गा विसर्जित करने पहुंचे  जहां मेयर ने उसके बात कर व्यवस्था की निरीक्षण किया। इसके साथ ही किसी अप्रिय घटना से निपटने और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अधिकारियों से चर्चा की साथ ही साफ सफाई के निर्देश दिए। उनके साथ एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, सीताराम जायसवाल, पार्षद अब्दुल इब्राहिम खान, जोन क्रमांक 5 के कमीश्नर प्रवीण शर्मा और जोन क्रमांक 7 के कमीश्नर सालनी अग्रवाल सहित निगम के सफाई सुपरवाइजर और कर्मचारी मौजूद रहें।


क्रेन से प्रतिमा विसर्जन की सुविधा
महापौर रामशरण यादव ने बताया कि नगर निगम ने पचरी और छटघाट के विसर्जन तट पर दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन की व्यवस्था के लिए क्रेन, बोट व प्रकाश की व्यवस्था की है, दुर्घटना की आशंका को मद्देनजर रखते हुए गोताखोर तैनात किए गए हैं। नगर निगम के कर्मचारी 24 घंटे अलग-अलग सिफ्ट में तैनात किए गए है। लगतार साफ-सफाई के निर्देश भी दिए गए है। प्रतिमा के विसर्जन के लिए समिति के्रन की भी सुविधा ले सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post VIDEO : प्रसव पीड़ा में तड़पती महिला के लिए एक बार फिर वरदान साबित हुई डायल 112
Next post VIDEO : गाजे-बाजे के साथ विसर्जन के लिए निकाली गई मां दुर्गा की प्रतिमाएं
error: Content is protected !!