May 3, 2024

लायन क्लब सार्थक के सदस्यों ने वृद्धाश्रम में बांटे राशन

बिलासपुर. मकर सक्रांति के मौके पर नगर की समाजसेवी संस्था लायन क्लब सार्थक( समृद्धि )की सदस्यों ने कोनी स्थित वृद्धाश्रम में जाकर वहां रह रहे लोगों के साथ कुछ समय व्यतीत किया। सबसे पहले क्लब के सदस्यों ने क्लब के अध्यक्ष लायन मोनिका लांबा के ससुर रविंद्र पाल लांबा के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की लायन इंदिरा त्रिपाठी ने वहां उपस्थित सभी वृद्ध लोगों को शॉल,गमछा रुमाल साड़ी    वितरित किया एवं वहां बैठकर सभी वृद्ध जनों और क्लब की सदस्यों ने लायन इंदिरा त्रिपाठी के हाथों बने खिचड़ी टमाटर  चटनी खीर एवं तिल के लड्डू का आनंद लिया द्वारा वृद्ध आश्रम के लिए 1 टिन तेल100 किलो चावल 30 किलो शक्कर 35 किलो आटा 20 किलो चना 5 किलो पोहा 7 किलो सूजी 5 किलो दलिया5 kg मूंगदाल 5 किलो गुड़ 5 किलो मसूर दाल 5 किलो चना दाल 5 किलो  3किलो मुर्रा उड़द दाल 24 कोलगेट का पेस्ट 24 लाइफबॉय साबुन निरमा मच्छर अगरबत्ती के पैकेट होमलाइट माचिसआदि के पैकेट लायन शिल्पा नारंग लायन इंदिरा त्रिपाठी लायन स्मृति मुरारका लायन रश्मि भोजवानी लायन अंजू अग्रवाल लायन रिंकी तायल लायन मोनिका घई लायन वंदना सिंघानिया और लायन डा हर्षा शर्मा सुनीता असाटी के सहयोग से वितरित किया गया इस अवसर पर क्लब की चार्टर अध्यक्ष और जोन चेयरपर्सन डा हर्षा शर्मा लायन वंदना सिंघानिया लायन इंदिरा त्रिपाठी लायन रिंकी तायल लायन स्मृति मुरारका लायन रश्मि भोजवानी  सहित अजय तायल लायन क्लब सेंट्रल के लायन मनोज शर्मा लायन राजकुमार सिंघानिया उनके माताजी पिताजी सहित उनकी बिटिया मान्या सिंघानिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विकास कार्य के लिए महापौर ने मुख्यमंत्री से मांगे 171 करोड़, कामों का सौपा प्रस्ताव
Next post कांग्रेस सरकार की नीतियाँ ला रही छत्तीसगढ़ में नई शिक्षा क्रांति
error: Content is protected !!