May 3, 2024

कॉलेजों के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर सीएम के नाम मेयर को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर. छात्रसंघ पदाधिकारी व विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र प्रतिनिधियों ने ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम महापौर  रामशरण यादव  को ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व कोरोना संक्रमण का विकराल रूप देखने को मिला था। जिसके कारण बड़ी संख्या में मौतों के कारण हाहाकार मचा हुआ था,फिर कोरोना की वैक्सीन निकली फिर महाविद्यालय और स्कूलों को खोल दिया गया ।जिसमें उपस्थिति अनिवार्य नहीं किया गया था,प्रश्न ये है कि वैक्सीन की खोज हो जाने से कोरोना संक्रमण रुक गया क्या?अगर नहीं तो फिर ऑफलाइन पद्धति से परीक्षा कराने की बात कहा से आयी,और जब संक्रमण की दर में पुनः वृद्धि होने लगी तो फिर परीक्षा कि समय सारिणी जारी करके,परीक्षा की तिथि घोषित करके और प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करके छात्रों और अभिभावकों को भयभीत क्यों किया जा रहा है।और लगातार रोज किसी ना किसी महाविद्यालयों और स्कूलों से कोरोना मरीज मिलने की जानकारी मिल रही है।
https://youtu.be/nWgrVCzwo8k
तो इस स्थिति में अपने आदेश को सुधारकर ऑनलाइन पद्धति से पढ़ाई और परीक्षा क्यों नहीं कराई जा सकती।रोज खबर मिलती है कि महाविद्यालय और स्कूलों को कोरोना संक्रमित मिलने के कारण बंद कर दिया गया है ।इस स्थिति में ऑनलाइन परीक्षा करवाने कि मांग को लेकर छात्रों ने कई बार प्राचार्य ,कुलसचिव,कुलपति ,और कलेक्टर के समक्ष अपनी  समस्या व्यक्त कर चुके है। फिर भी कुछ सकारात्मक पहल ना होने के कारण आज विभिन्न महाविद्यालयों सी एम् डी,के आर लॉ ,बी यू (यू टी डी),एस बी आर, डी एल एस,डी पी लॉ,एस बी टी ,एन डी आर समेत 9 महाविद्यालयों के छात्र प्रतिनिधि एक साथ मुख्यमंत्री के नाम महापौर  रामशरण यादव  को ज्ञापन सौंपा ।और छात्र हित को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराने कि मांग की।
जिस पर महापौर  ने हमें अवगत कराया की उनके द्वारा पहल किया जा चुका है,मगर पुनः हमारी मांगों के साथ वे उच्च शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री जी से छात्रहित में फैसला लेने की मांग करेंगे।इस मौके पर मुख्य रूप से अटल बिहारी वाजपेई छात्रसंघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी, जित्तू यादव, आकाश पांडेय, जयप्रकाश श्रीवास, मनीष राजपूत, सूरज राजपूत, आशु, धीरज, हिमांशु, कुणाल, उज्ज्वल यादव, अमन, आशीष, अभिषेक यादव, सतीश, विजय, निक्की, सूर्या, सौरभ, राहुल, पवन, प्रवीण, ओमप्रकाश,रविन्द्र, अभिषेक, विकास, यशवंत समेत अन्य छात्र प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
https://youtu.be/jmVpaIoht3I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पेट्रोल, डीजल एवं गैस के लिए लोन मेला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
Next post धरमलाल कौशिक मोदी-शाह को कहें कि वो भेदभाव की नीति छोड़ दें : कांग्रेस
error: Content is protected !!