June 6, 2021
बहुत हो गई महंगाई की मार बंद करो मोदी सरकार : विष्णु यादव
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर 5 जून 2021 वार्ड नंबर 55 के कांग्रेसी पार्षद तथा राष्ट्रीय एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विष्णु यादव ने अपने घर के बाहर सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक महंगाई के खिलाफ अपने घर के दरवाजे के सामने बैठकर धरना दिया । जनता ने केंद्र की भाजपा सरकार मोदी जी की सरकार को इतनी बड़ी मेजोरिटी के साथ सत्ता में लेकर आई पूरे देश की जनता ने उन्हें अपना पूरा आशीर्वाद दिया। आज उन्हीं जनता को मोदी जी कीड़े मकोड़े की तरह जिंदगी जीने के लिए मजबूर कर रहे हैं, क्योंकि महंगाई के कारण लोग अपनी सुविधानुसार जिंदगी नहीं जी पा रहे हैं ।महंगाई के कारण लोग भोजन का लुफ्त नहीं उठा पा रहे हैं ठीक तरह से पेट भर खाना भी खा नहीं पा रहे हैं ।क्या यही अच्छे दिन हैं जिस जनता ने मोदी जी को आशीर्वाद देकर अपने सिर पर बिठाया। आज उन्हीं के सिर पर बैठकर मोदी जी तांडव कर रहे हैं बड़े दुर्भाग्य की बात है देश में महंगाई चरम सीमा पर है। उसके बावजूद इस देश की जनता के खिलाफ तीन ऐसे कानून पास किए गए हैं। जिससे आने वाले समय में ठीक तरह से पूरी मात्रा में अपने जीवन यापन के लिए अनाज भी नहीं खरीद पाएंगे अपने उन दो अंबानी और अदानी पूंजीपति दोस्तों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कालाबाजारी के खिलाफ देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी ने जो कानून बनाया था। उस कानून को ही मोदी जी ने खत्म कर दिया अब कालाबाजारी करने की पूरी तरीके से छूट मोदी जी ने अपने उन पूंजीपति दोस्तों को दे दिया है तो महंगाई पर लगाम लगे कैसे जब तक वह अपना मोह उन दो पूंजीपति दोस्तों से नहीं हटाएंगे तब तक महंगाई कम होते हुई दिखाई नहीं दे रहा है हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और इस देश के नागरिक होने के नाते यह मांग करते है कि महंगाई कम की जाए और आने वाले समय में भुखमरी से मरने वाले लोगों को बचाया जाए ।अगर मोदी सरकार यह हमारी मांग नहीं मानेगी तो जनता के हक के लिए जनता के हित के लिए हमें सड़कों पर भी उतरना पड़ेगा तो जरूर उतरेंगे और जरूरत पड़ी तो दिल्ली भी कूच करेंगे।कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीब दलितों और जनता के साथ रही है वह आगे भी साथ रहेगी उनके हक के लिए जो भी कदम उठाने पड़े उठाएंगे।